India vs Australia: एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने नटराजन

ब्रिसबेन तेज गेंदबाज थंगारासु नटराजन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज पहुंचे थे। शुक्रवार को उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने को मिल गया। इसके साथ ही वह एक ही टूर पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। 29 वर्षीय नटराजन ब्रिसबेन में भारत की ओर से टेस्ट कैप हासिल करने वाले 300वें खिलाड़ी बने। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चोटों से जूझ रही है। टीम के कई खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। इस मैच में दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। नटराजन के अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी अपना टेस्ट करियर शुरू करने का मौका मिला है। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। यह मैच 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला गया था, जिसमें भारत 13 रन से जीता था। नटराजन ने पहले मैच में 70 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें टी20 सीरीज में टीम में शामिल किया गया था। भारत ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। आईसीसी ने ट्वीट कर नटराजन का टेस्ट क्रिकेट में स्वागत किया है। आईसीसी ने ट्वीट किया, 'टेस्ट क्रिकेट में स्वागत है... थंगारासु नटराजन एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3qeKnFw
India vs Australia: एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने नटराजन India vs Australia: एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने नटराजन Reviewed by Ajay Sharma on January 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.