पैरिस ओलिंपिक-2024 से बाहर हो सकता है वेटलिफ्टिंग, IOC की चेतावनी

लुसानेअंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने भारोत्तोलन महासंघ (Weightlifting Federation) को चेतावनी दी है कि अगर डोपिंग और नेतृत्व के मसलों का हल नहीं निकाला गया तो इस खेल को पेरिस ओलिंपिक 2024 से बाहर किया जा सकता है। आईओसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के हालात दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं। इसने पिछली बार डोपिंग निरोध प्रयास बेहतर करने के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने का भी हवाला दिया। पिछले साल जर्मन टीवी एआरडी ने लंबे समय तक भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष रहे थॉमस अजान के कार्यकाल में डोपिंग के मामले छिपाने और वित्तीय अनियमितताओं का भंडाफोड़ किया था। अजान ने बाद में पद से इस्तीफा दे दिया। आईओसी ने पहले ही तोक्यो ओलिंपिक में भारोत्तोलन के पदकों और खिलाड़ियों की संख्या में कटौती कर दी है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3qNqyWt
पैरिस ओलिंपिक-2024 से बाहर हो सकता है वेटलिफ्टिंग, IOC की चेतावनी पैरिस ओलिंपिक-2024 से बाहर हो सकता है वेटलिफ्टिंग, IOC की चेतावनी Reviewed by Ajay Sharma on February 24, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.