गावस्कर ने कहा, 'ऐसे आउट होने से लगेगी शुभमन के आत्मविश्वास को ठेस'

अहमदाबाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर का आगाज तो अच्छा किया लेकिन उसके बाद से वह ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन सस्ते में आउट होना गिल के आत्मविश्वास के लिए अच्छा नहीं है। गिल पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 0 और 14 रन बनाए थे। भारतीय सलामी बल्लेबाज गिल (Gill) इस पारी में रंग में नजर नहीं आई। उनकी शुरुआत भी सहज (Shubman Gill struggling) नहीं थी। उन्हें बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक मौका भी दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के ओवर में गेंद उनके बल्ले से लगकर दूसरी स्लिप में स्टोक्स के पास गई। स्टोक्स ने कैच का दावा किया हालांकि तीसरे अंपायर ने रिव्यू देखने के बाद पाया कि गेंद जमीन से लग गई थी। गिल इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद पर पुल करने के प्रयास में आउट हो गए। गिल के बारे में आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि खराब शॉट सिलेक्शन ही गिल के आउट होने का मुख्य कारण है। गावस्कर ने कहा, 'उन्होंने कुछ अच्छे शॉट लगाए और आउट हो गए। खराब शॉट सिलेक्शन, और इससे उनके आत्मविश्वास को जरूर ठेस पहुंचेगी। कई बार जब आप पूरी मेहनत कर चुके होते हैं, तो आपको लगातार उसे करते रहना होता है।' गिल हालांकि शॉट बॉल पर कॉन्फिडेंस नजर आते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया मे इसे साबित भी किया। हालांकि गावस्कर ने माना कि आर्चर चूंकि गेंद को स्किड करा सकते हैं और इसी वजह से फर्क पड़ा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3qRHvis
गावस्कर ने कहा, 'ऐसे आउट होने से लगेगी शुभमन के आत्मविश्वास को ठेस' गावस्कर ने कहा, 'ऐसे आउट होने से लगेगी शुभमन के आत्मविश्वास को ठेस' Reviewed by Ajay Sharma on February 24, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.