
गौरव गुप्ता, मुंबई खिलाड़ियों की फिटनेस का आकलन करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से होने वाला फिटनेस टेस्ट फिर से खबरों में हैं। बोर्ड के एक शीर्ष सूत्र की मानें तो 6 युवा खिलाड़ी बीसीसीआई के इस नए 2-किमी फिटनेस टेस्ट को पास करने में कामयाब नहीं हुए। इन 6 खिलाड़ियों में विकेटकीपर संजू सैमसन और ईशान किशन, बल्लेबाज नीतीश राणा, स्पिन ऑलराउंडर राहुल तेवतिया के अलावा पेसर सिद्दार्थ कौल और जयदेव उनादकत शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि छह खिलाड़ी बीसीसीआई की ओर से शुरू किए गए नए '2-किमी रन' फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर सके। इस फिटनेस टेस्ट का आयोजन इसी सप्ताह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में किया गया था। सूत्रों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'चूंकि यह एक नए प्रकार का फिटनेस टेस्ट है, इसलिए सभी को कुछ वक्त के बाद एक बार फिर इस टेस्ट का मौका मिलेगा। अगर वे इसे पास करने में एक बार फिर से विफल रहे, तो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल हो सकता है।' पढ़ें, भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 5 टी20 और 3 वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज होनी है। इससे पहले फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया। साल 2018 में संजू सैमसन, पेसर मोहम्मद शमी और अंबाती रायुडू यो-यो टेस्ट को पास करने में विफल रहे, जिसके बाद इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। सैमसन उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर टी20 सीरीज जीती थी। सूत्रों ने कहा, 'लगभग 20 क्रिकेटरों के लिए कुछ फिटनेस टेस्ट किए गए थे, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और इस साल के अंत में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिर से आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें यो-यो टेस्ट और नया ‘2 किमी रन’ फिटनेस टेस्ट भी शामिल था।' उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में, एक बल्लेबाज, विकेटकीपर या एक स्पिनर को 8 मिनट 30 सेकंड में 2 किमी की दूरी तय करनी होती है, जबकि एक तेज गेंदबाज के लिए बेंचमार्क 8 मिनट 15 सेकंड का होता है। छह खिलाड़ी इन टेस्ट को पास करने में विफल रहे। कुछ खिलाड़ियों ने मुश्किल से रन पूरा किया। कैप्टन विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री इस टेस्ट के लिए तय मानकों को लेकर आश्वस्त हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3d6PQuO
6 युवा क्रिकेटर नए फिटनेस टेस्ट में फेल, अब नहीं किया पास तो वर्ल्ड कप से बाहर!
Reviewed by Ajay Sharma
on
February 11, 2021
Rating:
No comments: