
नई दिल्ली इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान () ने साल 2021 की शुरुआत शानदार तरीके से की है। 30 वर्षीय रूट टेस्ट में इस साल श्रीलंका के खिलाफ अब तक 228 और 186 रन की पारी खेल चुके हैं। भारत के खिलाफ जारी 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी रूट का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। चेन्नै टेस्ट के पहले दिन जड़ा था शतक करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट चेन्नै टेस्ट में डबल सेंचुरी की ओर बढ़ रहे हैं। रूट ने पहले दिन टेस्ट करियर का अपना 20वां शतक पूरा किया था। रूट की शतकीय पारी को लेकर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों में आईपीएल की पूर्व फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (Rising Pune Supergiants) के मालिक व आरपीजी () के मौजूदा चेयरमैन हर्ष गोयनका () भी शामिल थे। पूछा ये सवाल हर्ष गोयनका ने रूट की तारीफ करते हुए कहा कि 100वें टेस्ट में सेंचुरी, लगातार तीसरा शतक, शानदार पारी! अपने ट्वीट ने गोयनका ने कहा, ' जो रूट जब वह मुझसे मिले थे तो वह मुझसे पूछ रहे थे कि कोई भी टीम मुझे आईपीएल के लिए क्यों नहीं चुन रही है। आईपीएल में आने के लिए मुझे और क्या करने की जरूरत है!' आईपीएल फ्रेंचाइजी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी रूट को इंडियन प्रीमियर लीग में किसी फ्रेंचाइजी की ओर से नहीं चुने जाने की वजह इस छोटे फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन भी हो सकता है। इंग्लैंड के कप्तान ने मई 2019 से कोई टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। 32 टी20 मैचों में रूट के नाम 893 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 35.7 जबकि स्ट्राइक रेट 126.3 रहा है। 30 वर्षीय रूट पहली बार साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए थे, जहां उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। नीलामी से रखा खुद को दूर आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी ( 2021) 18 फरवरी को चेन्नै में आयोजित होगी। इस ऑक्शन के लिए रूट ने अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं कराया है। रूट पिछले तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक जड़ चुके हैं। रूट ने पिछली बार भी आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36MLbKw
जो रूट का छलका दर्द, पूछा-मुझे आईपीएल में कोई टीम क्यों नहीं खरीदती?
Reviewed by Ajay Sharma
on
February 06, 2021
Rating:
No comments: