
नई दिल्ली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे (Arjun Tendulkar) ने इंडियन प्रीमियर लीग () की 18 फरवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है। अर्जुन के आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया ट्विटर पर फैंस कयास लगे लगे कि उन्हें कौन सी टीम चुन सकती है। अधिकतर फैंस का मानना है कि अर्जुन भी अपने पिता की तरह मुंबई इंडियंस () की ओर से खेल सकते हैं। सचिन ने आईपीएल में 78 मैच खेले जिसमें उन्होंने 2334 रन बनाए हैं। भारत के 814 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन भारत के 814 और विदेशों के 283 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 और साउथ अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं। 863 ऐसे खिलाड़ी, जो अभी तक सीनियर टीम से नहीं खेले खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई थी। इस सूची में भारत की तरफ से खेल चुके 21 क्रिकेटरों सहित कुल 207 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। असोसिएट देशों के 27 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके अलावा 863 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपने देश की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इनमें 743 भारतीय और 68 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 50 है जिन्होंने कि देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है लेकिन कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेला है। इस सूची में दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। 18 फरवरी को नीलामी आईपीएल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘अगर प्रत्येक फ्रैंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखती है तो नीलामी में 61 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा (जिनमें से 22 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं)।’ नीलामी भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टैस्ट मैच के एक दिन बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3tznoYj
फैंस बोले-इस टीम में शामिल हो सकते हैं अर्जुन तेंडुलकर, जानें पूरी डिटेल
Reviewed by Ajay Sharma
on
February 05, 2021
Rating:
No comments: