सहवाग ने इंग्लैंड की टीम को किया ट्रोल, मोटेरा की पिच की गारंटी नहीं!

नई दिल्ली वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम और उसके पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) पर चेन्नै की पिच (Chennai) की आलोचना को लेकर कॉमेंट किया है। एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram) की पिच को लेकर काफी कुछ कहा गया। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इस पिच की क्वॉलिटी से खुश नहीं थे। माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने चेन्नै की पिच को 'बीच' यानी समुद्र का किनारा कहा था वहीं एक अन्य पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी चेपॉक स्टेडियम की पिच को लेकर आलोचनात्मक रुख ही रखते थे। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली और सेंचुरी लगाने वाले रविचंद्रन अश्विन के अलावा क्रिकेट के अन्य जानकारों ने इंग्लिश आलोचनाओं को गैर-जरूरी बताया। कोहली और अश्विन दोनों ने पिच को लेकर की जा रहीं आलोचनाओं का जवाब अपने बल्ले से दिया। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग (Virender Sehwag) ने भी दूसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड के क्रिकेटरों को करारा जवाब दिया। सहवाग ने टि्वटर पर मीम शेयर कर इंग्लैंड की टीम पर निशाना साधा। सहवाग ने ऐक्टर जॉनी लीवर का एक फोटो शेयर किया। इस तस्वीर के जरिए वीरू ने माइकल वॉन ऐंड कंपनी को ट्रोल कर दिया। सहवाग का यह ट्वीट मंगलवार को भारत की इंग्लैंड पर 317 रन की बड़ी जीत के बाद आया। भारत ने मैच के चौथे दिन ही सीरीज का दूसरा मैच जीतकर बराबरी कर ली। इसी चेन्नै के मैदान पर इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला जीता था। इससे पहले सहवाग ने अश्विन को रूट की टीम को चेन्नै की टर्न लेती पिच पर बल्लेबाजी की कला सिखाने की भी तारीफ की। अश्विन ने दूसरे टेस्ट में न सिर्फ 8 विकेट लिए बल्कि दूसरी पारी में 106 रन बनाकर बल्ले से भी कमाल किया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3pqsumf
सहवाग ने इंग्लैंड की टीम को किया ट्रोल, मोटेरा की पिच की गारंटी नहीं! सहवाग ने इंग्लैंड की टीम को किया ट्रोल, मोटेरा की पिच की गारंटी नहीं! Reviewed by Ajay Sharma on February 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.