नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग () सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। सहवाग के ट्वीट फैंस खूब पसंद करते हैं। वीरू ने आज की तारीख 12 फरवरी 2021 को लेकर मजे लिए हैं। 42 वर्षीय सहवाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दो फोटो अपलोड करते हुए लिखा, ' आज का दिन। 12-02-2021। , सीधा भी।' अक्षय कुमार इस फोटो में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सहवाग के इस ट्वीट पर फैंस काफी संख्या में रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने बढ़िया तो किसी ने सही कहा पाजी लिखा है। एक फैन ने सहवाग को एस्ट्रोलोजर बताया तो दूसरे ने लिखा अरे, वाह...मैंने तो नोटिस ही नहीं किया था। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन के साथ खेलते हुए आएंगे नजर 'मुल्तान के सुल्तान' सहवाग अगले महीने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) और श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन सिर्फ 4 मैच खेले गए थे पिछले साल इस लीग के पहले एडिशन में सिर्फ चार खेले गए थे। इसके बाद कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के कारण इसे निलंबित कर दिया गया था। इस बार इसके सभी मैच रायपुर में 65,000 दर्शकों की क्षमता वाले नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। लीग का आयोजन देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3phXmoN
सहवाग ने आज की तारीख पर लिए मजे, लिखा- उल्टा, सीधा एक जैसा
 
        Reviewed by Ajay Sharma
        on 
        
February 11, 2021
 
        Rating: 
      
No comments: