दुती चंद की ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका

नई दिल्ली दो बार एशियाई खेलों में रजत पदक जीत चुकीं भारतीय महिला स्प्रिंटर () के खेलों (Tokyo Olympics) के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका लगा है, क्योंकि कजाकिस्तान के अलमाटी में होने वाले इनडोर ट्रैक इवेंट को रद्द कर दिया गया। 100 मीटर में नैशनल रेकॉर्ड होल्डर दुती को 29 जनवरी को 60 मीटर इंडोर प्रतियोगिता में भाग लेना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अंतिम मिनट में इसे रद्द कर दिया गया। दुती को अब 18 फरवरी से पटियाला में होने वाली घरेलू प्रतियोगिताओं के लिए अपनी ट्रेनिंग को फिर से तय करना होगा। 60 मीटर इंडोर प्रतियोगिता ओलिंपिक इवेंट नहीं है। दुती ने कहा, 'मैं भारतीय एथलीटों के लिए सात दिनों के क्वारंटीन दिशानिर्देश के कारण यूरोप में अन्य इनडोर टूर्नमेंटों में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकी। चूंकि मुझे घरेलू ट्रैक पर कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ा, इसलिए मैं यूरोप में सीजन की अच्छी शुरुआत कर सकती थी।' दुती ने 2016 एशियाई इंडोर इवेंट में 7.22 सेकंड के समय के साथ 60 मीटर में कांस्य जीता था। उसी साल वह वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिपके सेमीफाइनल में भी पहुंची थीं। भारतीय आउटडोर सीजन की शुरुआत 18 फरवरी से पटियाला में इंडियन ग्रां प्री के साथ होगी। उन्होंने कहा, 'मार्च में होने वाले फेडरेशन कप से पहले यह एक अभ्यास टूर्नमेंट होगा।' 100 मी में दुती का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रेकॉर्ड 2019 में रांची में 11.22 सेकंड था। वहीं, 2021 तोक्यो ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन समय 11.15 सेकंड है और इसका मतलब है कि उन्हें तोक्यो ओलिंपिक से पहले जल्द से जल्द इसमें सुधार करना होगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2MUWPMd
दुती चंद की ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका दुती चंद की ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका Reviewed by Ajay Sharma on February 05, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.