
नई दिल्ली इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान () इस समय शानदार फॉर्म में हैं। रूट का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। भारत () के खिलाफ चेन्नै में जारी 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रूट ने अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कर ली। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रूट 150 रन बनाकर खेल रहे हैं। टेस्ट मैचों में रूट की यह लगातार तीसरी 150 प्लस पारी है। वह सर्वाधिक लगातार 150 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) पहले नंबर पर हैं जिन्होंने साल 2007 में 4 बार लगातार 150 प्लस का स्कोर बनाया था। दूसरे नंबर पर विली हेमंड (1928-29) हैं जिनके नाम 3 बार ये कारनामा करने का रिकॉर्ड है। वहीं दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (1937), पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास (1982-93), मुदस्सर नजर (1983), और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम (2018-19) भी 3-3 बार ये उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल में श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पराजित किया था। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 228 रन की पारी खेली थी। सीरीज के दूसरे टेस्ट में रूट ने 186 रन बनाए थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3cLNfpZ
रूट का बड़ा कीर्तिमान, डॉन ब्रैडमैन के इस खास क्लब में बनाई जगह
Reviewed by Ajay Sharma
on
February 05, 2021
Rating:
No comments: