India vs England LIVE: पहला दिन रहा अंग्रेजों के नाम, क्या भारत कर पाएगा पलटवार?

चेन्नैभारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 263 रन बनाए थे, जबकि कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट को शतक लगाकर यादगार बना दिया है। वह 128 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। आजी इसी स्कोर से आगे इंग्लैंड खेलना शुरू करेगा। पहले दिन संघर्ष करने वाले भारतीय गेंदबाज क्या आज कुछ कमाल कर पाएंगे? पढ़ें- जो रूट और सिबली के बीच 200 रनों की साझेदारीअपना 100वां टेस्ट खेल रहे कप्तान जोए रूट (नाबाद 128) के लगातार तीसरे शतक और डोमिनिक सिबले (87) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं खोया, जबकि तीसरे और अंतिम सत्र में उसने केवल एक विकेट गंवाया। इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 263 रनों के साथ पहले दिन का खेल समाप्त किया। स्टंप्स के समय रूट 197 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 128 रन बनाकर नाबाद लौटे। सिबले ने 286 गेंदों पर 12 चौकों के सहारे 87 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की शानदार दोहरी शतकीय साझेदारी हुई। विशाल होती जा रही इस साझेदारी को बुमराह ने सिबले को पगबाधा आउट करके तोड़ा। सिबले के आउट होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। रूट का यह अब तक का 20वां और इस साल का तीसरा शतक है जबकि सिबले ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। रूट ने कई रेकॉर्ड किए अपने नामरूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। रूट से पहले कॉलिन कौड्रे, जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम उल-हक, रिकी पॉन्टिंग (दोनों पारियों में शतक), ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगा चुके हैं। रूट साथ ही पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट मैचों में शतक जमाया है। रूट के टेस्ट करियर का यह अब तक का 20वां और इस साल का तीसरा शतक है। उन्होंने इससे पहले श्रीलंका दौरे पर 186 और 228 रनों की पारी खेली थी। बुमराह को मिले थे दो विकेटभारत की ओर से बुमराह को दो और अश्विन को एक सफलता मिली है जबकि अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम को अब तक एक भी विकेट नहीं मिला है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2YSH9vL
India vs England LIVE: पहला दिन रहा अंग्रेजों के नाम, क्या भारत कर पाएगा पलटवार? India vs England LIVE: पहला दिन रहा अंग्रेजों के नाम, क्या भारत कर पाएगा पलटवार? Reviewed by Ajay Sharma on February 05, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.