गुरुवार 18 फरवरी को आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर फ्रैंचाइजी बड़ा दांव लगा सकते हैं। एक नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स के बीच अपने फेवरिट खिलाड़ी को फेवरिट टीम में शामिल कराने की भी होड़ मची है। मुंबई इंडियंस हो या चेन्नई सुपरकिंग्स, हर फ्रैंचाइजी का फैन चाहता है कि उसका पसंदीदा क्रिकेटर उसकी टीम में आ जाए। इसके लिए कुछ हैशटैग्स के तहत टीमों को टैग करते हुए ट्वीट किए जा रहे हैं। फ्रैंचाइजी भी आईपीएल नीलामी को लेकर माहौल बनाने में कोई असर नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने ट्विटर पर फैन्स से पूछा है कि वे किन प्लेयर्स को देखना चाहते हैं। कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम कमा चुके हैं, कुछ इस दिशा में बढ़ रहे हैं। वही कुछ खिलाड़ी घरेलू स्तर पर अपने पांव जमाने पर लगे हैं। इनमें से किस पर फ्रैंचाइजी लुटा सकती हैं दांव
ग्लेन मैक्सवेल
पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है। बीते सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस खिलाड़ी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। 2013 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक मिलियन डॉलर दिया। साल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें 9 करोड़ (करीब 1.4 मिलियन डॉलर) की रकम दी। पिछले साल मैक्सवेल दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें टीम ने 10.75 करोड़ यानी करीब 1.51 मिलियन की रकम दी। क्या इस बार भी उन पर होगी धनवर्षा?
मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 37 गेंद पर शतक बनाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में खूब वाहवाही बटोरी। उनके स्ट्रोकप्ले को काफी सराहा गया। केरल के इस खिलाड़ी पर भी सबकी नजरें होंगी।
डेविड मलान
डेविड मलान टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज हैं। 33 साल के इस खिलाड़ी का औसत भी शानदार रहा है। इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए टीमों में प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। मलान इस समय दुनिया के नंबर टी20 इंटरनैशनल बल्लेबाज हैं।
कृष्णप्पा गौतम
इस मिनी ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर की काफी मांग हो सकती है। गौतम एक फिंगर स्पिनर होने के साथ-साथ तेजी से रन भी बना सकते हैं। भारत की धीमी पिचों पर गौतम काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
काइली जैमीसन
न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। रफ्तार और उछाल उनके सबसे बड़े हथियार हैं। हालांकि जैमीसन कभी भारत में नहीं खेले हैं लेकिन उनका ऑलराउंडर खेल फ्रैंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है। बल्लेबाजी में वह निचले क्रम में तेजी से रन बना सकते हैं।
शाहरुख खान
2021 के सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में उन्होंने 220 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी टीम तमिलनाडु की ट्रोफी जीत में उनकी भूमिका अहम रही। शाहरुख इसके बाद आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं। प्रेशर में बड़े शॉट खेलना इस मिडल-ऑर्डर फिनिशर की बड़ी खूबी है। क्या इस बार शाहरुख पर दांव लगाएंगी टीमें?
IPL किस टीम का कितना पर्स
कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली
आईपीएल नीलामी पर मौज लेने वाले भी कम नहीं
नीलामी दोपहर 3 बजे से शुरू होनी है मगर ट्विटर पर इसे लेकर मीम्स का दौर काफी पहले से जारी है। स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइन अली, जाय रिचार्डसन, डेविड मालान... ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें लेकर फनी ट्वीट्स का सिलसिला थम नहीं रहा है। खासतौर पर स्मिथ और मैक्सवेल को लेकर तो एक से एक मजेदार ट्वीट्स किए जा रहे हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZrpKdL
No comments: