चेन्नै दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों पर चेन्नै में बोली लगाई जाएगी। कुल 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसमें से 164 खिलाड़ी भारतीय होंगे, जबकि 125 विदेशी क्रिकेटर हैं। इसके अलावा असोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी ऑक्शन में शामिल होंगे। LIVE अपडेट्स राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ में खरीदा IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल के बाद ऑक्शन की आधिकारिक शुरुआत बृजेश पटेल ने कहा कि मुश्किल वक्त था, कोविड-19के कारण पिछला सीजन संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया, महामारी के चलते बायो-बबल में रहना आसान नहीं था.. IPL गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल अधिकारियों का धन्यवाद दे रहे हैं, VIVO की आधिकारिक स्पॉन्सर के तौर पर वापसी आठ फ्रैंचाइजी के पास कुल 61 स्लॉट हैं, जिसमें सबसे ज्यादा विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 11 स्लॉट होंगे। आरसीबी के पास 35.4 करोड़ रुपये का पर्स है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास तीन ही स्लॉट हैं और उसका पर्स 10.75 करोड़ का है। पिछले साल यह चर्चा हो रही थी कि आईपीएल के 2021 सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया जा सकता है लेकिन इसके बाद कोरोना आ गया और इस प्लान को एक साल के लिए टालना पड़ा। तो इस साल होने वाले आईपीएल में 8 ही टीमें होंगी। गुरुवार को इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। यह नीलामी काफी छोटी रहने वाली है इसलिए बड़ी टीमें कुछ ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेंगी। मुंबई इंडियंस, जो अकसर बड़े दाम देती है, के पास कुल 15.35 करोड़ रुपये का बजट है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स, जो बीते साल फाइनल तक पहुंची, के पास 13.50 करोड़ रुपये हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के पास 19.90 करोड़ रुपये हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये बड़ी टीमें नीलामी के परंपरागत तरीके से दूर ही रहेंगी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3s1Z0Ng
IPL 2021 : चेन्नै में थोड़ी देर में शुरू होगा मिनी ऑक्शन, किसकी भरेगी झोली, कौन रहेगा खाली?
Reviewed by Ajay Sharma
on
February 18, 2021
Rating:
No comments: