कब, कहां और कैसे देखें IPL Auction 2021 का लाइव अपडेट्स और लाइव टेलीकास्ट

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चैन्नै में आयोजित होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑक्शन के लिए इस बार कुल 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और असोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। 8 टीमों को कुल 61 प्लेयर्स की जरूरत है। आईपीएल की आठ टीमों ने इस बार 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। कुल 196.6 करोड़ रुपये दांव पर लगे होंगे। आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब आयोजित होगी? खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को आयोजित होगी। आईपीएल ऑक्शन 2021 का आयोजन कहां होगा? आईपीएल ऑक्शन का आयोजन चेन्नै में होगा। आईपीएल 2021 ऑक्शन कितने बजे शुरू होगा? आईपीएल 2021 ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 से शुरू होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 एडिशन के लिए ऑक्शन का लाइव अपडेट्स आप कहां देख सकते हैं? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 संस्करण के लिए ऑक्शन के सभी लाइव अपडेट्स आप nbt.in पर देख सकते हैं। आईपीएल 2021 ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं? आईपीएल 2021 का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं। अधिकतम 61 खिलाड़ियों पर दांव सभी फ्रैंचाइजी को अपना अधिकतम कोटा चुनना है और इसके लिए कुल 61 खिलाड़ियों की जरूरत होगी। अगर हर फ्रैंचाइजी में उनके दल में अधिकतम 25 खिलाड़ी होते हैं, तो 61 खिलाड़ियों को नीलामी में लिया जाएगा (जिनमें से 22 तक विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं)। 2 करोड़ बेस प्राइस में हरभजन और केदार जाधव शामिल आईपीएल के 14वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है जिनमें भारत की ओर से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और केदार जाधव (Kedar Jadhav) शामिल हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड सहित 8 ओवरसीज खिलाड़ी हैं चेतेश्वर पुजारा 50 लाख के बेस प्राइस में शामिल भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को आईपीएल 2021 ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। पुजारा ने साल 2014 में आखिरी बार आईपीएल में खेला था। टीम इंडिया की 'नई दीवार' पुजारा किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) , कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेल चुके हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3aXUqZx
कब, कहां और कैसे देखें IPL Auction 2021 का लाइव अपडेट्स और लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें IPL Auction 2021 का लाइव अपडेट्स और लाइव टेलीकास्ट Reviewed by Ajay Sharma on February 11, 2021 Rating: 5

1 comment:

  1. IPL 2021 kab se chalu hoga

    हेलो सर मुझे आपका पोस्ट काफी अच्छा लगा आपने इस पोस्ट के माध्यम से बहुत अच्छी जानकारियां दी हैं मैं आशा करता हूं कि आप और भी जानकारियां लेटेस्ट लेटेस्ट अपने वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे


    ReplyDelete

Powered by Blogger.