नई दिल्लीदुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार और उनके फैंस के लिए आज यानी 2 मार्च का दिन बेहद खास है। साल 2009 में 2 मार्च को ही विराट की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था। मलेशिया में युवा विराट कोहली की अगुआई में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब 2 मार्च 2008 को जीता था। टूर्नमेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 12 रनों (डकवर्थ लुईस) से हराया था। यह मैच कुआलालंपुर के किनरारा अकैडमी ओवल में खेला गया था। पढ़ें, कोहली के अलावा उस विजेता टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी थे, जो बाद में सीनियर भारतीय टीम के लिए खेले। इसमें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, मनीष पांडे, सौरभ तिवारी और सिद्धार्थ कौल जैसे नाम शामिल हैं। यह दूसरा मौका था जब भारत ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 2000 में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था। इसके अलावा उन्मुक्त चंद (2012), पृथ्वी साव (2018) की कप्तानी में भी भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। 159 रन पर सिमट गई थी भारतीय टीमफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 159 रन पर ही सिमट गई थी। तब के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे तन्मय श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। विराट ने 34 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 19 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने 45.4 ओवर में 159 रन ही बना सकी। डकवर्थ लुइस के आधार पर साउथ अफ्रीकी टीम को 25 ओवर में 116 रन का टारगेट मिला लेकिन वह 8 विकेट पर 103 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच अजितेश अरगल ने 5 ओवर में मात्र 7 रन देकर 2 विकेट झटके। जडेजा और सिद्धार्थ कौल ने भी 2-2 विकेट लिए जबकि इकबाल अब्दुल्ला को एक विकेट मिला।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dZX3x5
159 रन पर भारत ऑलआउट, विराट की कप्तानी में यूं बना था U-19 वर्ल्ड कप चैंपियन
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 01, 2021
Rating:
No comments: