177 साल पुराने ऑटी कप क्रिकेट टूर्नमेंट की होगी वापसी, कनाडा और अमेरिका के बीच जुलाई में सीरीज

नई दिल्लीक्रिकेट कनाडा और यूएसए क्रिकेट इस साल जुलाई में वार्षिक (Auty Cup) की वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान किया है। आईसीसी के मुताबिक, केए ऑटी कप ट्रोफी का आयोजन पहली बार साल 1844 में किया गया था। यह पहला इंटरनैशनल क्रिकेट स्पॉर्ट कॉन्टेस्ट है यानी एशेज से भी पहले इसका आयोजन होता था। हालांकि एशेज टेस्ट सीरीज है जबकि ऑटी कप का पहला मैच दो दिवसीय था। दिलचस्प है कि कनाडा और यूएसए अब इंटरनैशनल क्रिकेट में बड़े नामी देश नहीं हैं लेकिन सबसे पुराने क्रिकेट टूर्नमेंट का आयोजन इन्हीं दो देशों के बीच हुआ था। पढ़ें, मैनहटन में सेंट जॉर्ज क्रिकेट क्लब में पहला ऑटी कप दो दिवसीय मैच कनाडा ने 23 रन से जीता था। 17 साल के अंतराल के बाद 2011 में इस टूर्नमेंट की वापसी हुई थी और तब से इसे अलग-अलग फॉर्मेट में खेला गया। इस साल ऑटी कप का आयोजन 50 ओवर के वनडे फॉर्मेट में होगा जो कनाडा में खेला जाएगा। कनाडा स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद 26 से 30 जुलाई तक इसका आयोजन होगा। कनाडा में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका क्वॉलिफायर भी होंगे जो 17 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होना है। ऑटी कप से कनाडा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग सीरीज और अमेरिका आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज की तैयारी करेगा। आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट के नए चेयरमैन पराग मराठे के हवाले से लिखा, 'हम 2021 में ऑटी कप की वापसी की मेजबानी के लिए क्रिकेट कनाडा में अपने दोस्तों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। उत्तरी अमेरिका से क्रिकेट का गहरा इतिहास और विरासत जुड़ी है। हम बेहद उत्साहित हैं कि हमें अपनी स्थानीय और ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को पुनः स्थापित करने के लिए एक तरीका मिला है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38r4M3I
177 साल पुराने ऑटी कप क्रिकेट टूर्नमेंट की होगी वापसी, कनाडा और अमेरिका के बीच जुलाई में सीरीज 177 साल पुराने ऑटी कप क्रिकेट टूर्नमेंट की होगी वापसी, कनाडा और अमेरिका के बीच जुलाई में सीरीज Reviewed by Ajay Sharma on March 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.