नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (India vs England T20 Series) का तीसरा मैच आज यानी मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज में मेहमान इंग्लैंड को पटखनी देने के बाद विराट कोहली ऐंड कंपनी को सीरीज के पहले टी20 में शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन उसने कमबैक किया और दूसरा टी20 जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी। टीम इंडिया दूसरी बार कोई 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में है, जबकि टीम इंडिया की अगुआई विराट कोहली ही कर रहे हैं। जानते हैं कि आज कब और कहां इस मैच का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं। पढ़ें, भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच कब खेला जाएगा?भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 16 मार्च यानी मंगलवार को आमने-सामने होंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 कहां खेला जाएगा?भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे टी20 में टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। भारत () और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव अपडेट्स कहां देख सकते हैं?भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड पर देख सकते हैं। लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इनमें से चुनी जाएंगी प्लेइंग इलेवन: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, ईशान किशन। इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3cD9sVk
भारत और इंग्लैंड के बीच कब-कहां देखें तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट
 
        Reviewed by Ajay Sharma
        on 
        
March 15, 2021
 
        Rating: 
      
No comments: