नई दिल्लीअपने जमाने के दिग्गज स्पिनर (Bishan Singh Bedi) को बाइपास सर्जरी कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह इस सर्जरी के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में लगभग तीन सप्ताह भर्ती रहे थे। 74 साल के इस पूर्व भारतीय कप्तान की हृदय संबंधी परेशानियों के कारण पिछले महीने सर गंगाराम अस्पताल में बाइपास सर्जरी की गई थी। इसके बाद उनके मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्कों के लिए भी ऑपरेशन किया गया था। पढ़ें, बेदी के एक करीबी मित्र ने बताया कि वह जल्दी रिकवर हो रहे हैं और उन्हें गुरुवार की शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों को लगा कि अब वह घर जा सकते हैं और इसलिए उन्हें गुरुवार को छुट्टी दे दी गई। उन्हें पूरी तरह आराम की सलाह दी गई है। बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनरों में शामिल बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैचों में 266 और 10 वनडे में सात विकेट लिए थे। उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी संभाली।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3qHxymV
बिशन सिंह बेदी की हालत में सुधार, अस्पताल में तीन सप्ताह बिताने के बाद घर लौटे
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 12, 2021
Rating:
No comments: