किंग्सटन (जमैका)सलामी बल्लेबाज (Kraigg Brathwaite) को ऑलराउंडर जेसन होल्डर की जगह वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। 28 वर्षीय ब्रैथवेट ने हाल ही में होल्डर की गैर मौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वेस्टइंडीज का नेतृत्व किया था। इस दो मैचों की सीरीज में विंडीज को 2-0 से जीत मिली थी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गुरुवार को अपने बयान में कहा, 'क्रिकेट वेस्टइंडीज ने घोषणा की है कि क्रेग ब्रैथवेट, जेसन होल्डर की जगह वेस्टइंडीज टेस्ट कप्तान बनेंगे। ब्रैथवेट, जिन्होंने पहले होल्डर की अनुपस्थिति में सात मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें हाल ही में बांग्लादेश के साथ हुए दो मैचों की सीरीज भी शामिल है, जिसमें टीम को 2-0 से जीत मिली है। वह वेस्टइंडीज के 37 वें टेस्ट कप्तान बने।’ पढ़ें, ब्रैथवेट ने कहा, 'वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी दिया जाना बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे बेहद गर्व और खुशी महसूस हो रही है कि बोर्ड और चयनकर्ताओं ने मुझे टीम का नेतृत्व करने का अवसर और जिम्मेदारी दी है। हाल ही में बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज जीत मिली थी, जो एक शानदार उपलब्धि और मैं श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज का इंतजार कर रहा हूं और उत्साहित हूं।’ होल्डर, जो टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं, ने 2015 और 2021 के बीच 37 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इसमें 11 जीत, पांच ड्रॉ और 21 हार शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज का अगला पड़ाव 21 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3lbbwrn
WI vs SL: वेस्टइंडीज टीम में बदलाव, होल्डर की जगह क्रेग ब्रैथवेट बने टेस्ट कप्तान
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 12, 2021
Rating:
No comments: