नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ओपनर (Shikhar Dhawan) इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज () में दमदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। उन्होंने अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के पहले टी20 से पूर्व एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में उनके साथ सूर्यकुमार यादव भी नजर आ रहे हैं। शिखर ने जो वीडियो क्लिप शेयर किया है, उसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' का गाना 'बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह...' पर वह और सूर्यकुमार ऐक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों अपनी टीम जर्सी पहने हुए हैं और उसकी बाजू ऊपर चढ़ाने की ऐक्टिंग करते हैं। इसके बाद धवन हंसने लगते हैं। वीडियो पर अब तक 400 से ज्यादा लोगों ने कॉमेंट किए हैं। देखें, इस वीडियो क्लिप को 9 घंटे में ही करीब 1.9 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इस पर सूर्यकुमार ने भी कॉमेंट किया- दंगल। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। विराट जहां टीम इंडिया की कमान संभालेंगे तो वहीं इयोन मॉर्गन मेहमान टीम की अगुआई करेंगे। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3lfNMT9
'बड़े मियां, छोटे मियां' पर साथ दिखे शिखर धवन और सूर्यकुमार, वीडियो वायरल
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 11, 2021
Rating:
No comments: