अहमदाबाद टी20 फॉर्मेट में वर्ल्ड नंबर वन टीम इंग्लैंड का मानना है कि टीम इंडिया को उसकी धरती पर हराना बेहद मुश्किल है। इंग्लिश टीम तो बहुत आगे तक की बात करती है। उसके मुताबिक यह भारतीय टीम तो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तगड़ी दावेदार है। हालांकि, टी20 रैंकिंग्स में नंबर 2 पर काबिज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इससे इत्तफाक नहीं रखते। सीरीज की पूर्व संध्या पर वह कहते हैं, 'इंग्लैंड नंबर एक टीम है और फोकस उन्हीं पर रहेगा। दूसरी टीमें उनकी ताकत को लेकर चिंतित होंगी।' 'हम नहीं तुम अच्छे' की इस बतकही के बीच दोनों टीमों में फटाफट क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी से इतना जरूर है कि सीरीज काफी दिलचस्प होगी। टीम को मिली गहराई: भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के आने से बल्लेबाजी को 'जरूरी एक्स फैक्टर और गहराई' मिली है। इससे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम खुलकर खेल सकेगी। सिलेक्टर्स ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया को इस सीरीज के लिए चुना है। प्रचंड फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई है। विराट के मुताबिक,'हम अतीत में एक ढर्रे पर खेलते आए हैं। इस टीम को देखें तो जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, उनके जरिए कुछ समस्याओं का हल निकालने की कोशिश की गई है। वे खिलाड़ी जो बैट से 'एक्स फैक्टर' साबित हो सकते हैं या वैसे खेल सकते हैं जिसकी टी20 क्रिकेट में जरूरत है। आईपीएल में ये लगातार अच्छा खेलते आए हैं लिहाजा उन पहलुओं को ध्यान में रखकर इन्हें लिया गया। अब यह देखना रोचक होगा कि ये पांच मैचों में कैसे खेलते हैं।' उन्होंने कहा,'वर्ल्ड कप से पहले हमें ये ही पांच मैच खेलने हैं और हम देखना चाहते हैं कि ये खिलाड़ी कैसा खेलते हैं। रविंद्र जडेजा टीम में नहीं हैं जो फिट होने पर लौटेंगे। उनके अलावा टीम में जरूरी संतुलन है।' उन्होंने कहा,'इन खिलाड़ियों के आने से बल्लेबाजी में और गहराई आई है। हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो बिना किसी दबाव के उन्मुक्त क्रिकेट खेलती है। हमारे पास आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी मौके पर मैच का नक्शा बदल सकते हैं।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3rG0j4M
IND vs ENG: विराट कोहली के 'एक्स-फैक्टर' की टक्कर फॉर्मेट की टॉप टीम से
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 11, 2021
Rating:
No comments: