नई दिल्ली वीरेंदर सहवाग ने युवा भारतीय बल्लेबाजों ऋषभ पंत और ईशान किशन को सलाह है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से सीख लें। सहवाग चाहते हैं कि जिस तरह एक बार सेट होने के बाद विराट कोहली मैच खत्म करते हैं वही कला इन दोनों को भी सीखनी चाहिए। ईशान किशन ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में 32 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ईशान की पारी की मदद से सात विकेट से जीत हासिल की। विराट कोहली भी फॉर्म में लौट आए और नाबाद 73 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। हमारे सहयोगी क्रिकबज के साथ खास बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को कोहली से मैच को खत्म करने और अपना विकेट आसानी से नहीं देने की कली सीखनी चाहिए। सहवाग ने कहा, 'जब विराट कोहली का दिन होता है तो वह सुनिश्चित करते हैं कि मैच खत्म करें और टीम को जितवाकर ही लौटें। फिर चाहे कोई भी फॉर्मेट क्यों न हो। यह उनकी बल्लेबाजी की एक खास बात है। ऋषभ पंत और ईशान किशन को कोहली से यह सीखना चाहिए कि जब आपका दिन हो तो यूं ही आउट न हों।' सहवाग ने सचिन तेंडुलकर की उन्हें दी हुई सलाह भी बताई। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा- 'ऐसा ही सचिन तेंडुलकर किया करते थे। वह मुझे कहते थे- 'अगर आज तुम्हारा अच्छा दिन है तो जितना लंबा हो सके खेलो। नॉट आउट रहो और रन बनाओ।' क्योंकि कल का दिन कैसा होगा, क्या तुम रन बना पाओगे या नहीं, यह नहीं पता। लेकिन आज, तुम जानते हो कि तुम कैसा खेल रहे हो, गेंद फुटबॉल की तरह नजर आ रही है।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3vubAri
सहवाग की पंत और किशन को सलाह, कोहली से सीखें मैच खत्म करने की कला
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 15, 2021
Rating:
No comments: