लगातार फ्लॉप होने के बाद भी राहुल को कप्तान कोहली का साथ, बोले वह चैंपियन प्लेयर बने रहेंगे हमारी पहली पसंद

अहमदाबाद केएल राहुल पिछली चार टी20 इंटरनैशनल पारियों में तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं। एक बार उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया है। इसके बाद उनकी तकनीक और टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनका पूरा समर्थन किया है। शुक्रवार को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के तीसरे मैच के बाद कोहली ने राहुल को 'चैंपियन प्लेयर' बताया। उन्होंने कहा कि सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए राहुल पहली पसंद बने रहेंगे। भारत को शुक्रवार को हुए मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राहुल खाता नहीं खोल पाए और रोहित शर्मा (15) के अलावा पिछले मैच के हीरो रहे ईशान किशन (4) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। 24 के स्कोर पर भारत के चोटी के तीन बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। राहुल का फॉर्म खराब राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ बीते तीन मैचों में 1, 0, 0 का स्कोर बनाया है। कोहली भी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जीरो पर आउट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल में भी खाता नहीं खोल पाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने दो मैचों में 73 और 77 रन की नाबाद पारियां खेली हैं। उनका मानना है कि यह चंद गेंदों की बात है। उन्होंने कहा, 'मैं भी दो दिन पहले तक खराब दौर से गुजर रहा था। राहुल एक चैंपियन खिलाड़ी है। वह टॉप ऑर्डर में रोहित के साथ हमारा अहम खिलाड़ी है। इस फॉर्मेट में पांच-छह गेंदों की बात है।' इंग्लैंड ने की सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कोहली ने 46 रन की अपनी पारी से भारत को मुश्किल से निकाला। उन्होंने कहा कि नई गेंद का सामना करना मुश्किल था। खास तौर पर मार्क वुड को जो लगातार 145-150 की गति से गेंदबाजी कर रहे थे। कोहली ने कहा, 'आप ऐसी पारी खेलना चाहते हैं जिससे टीम को मदद मिले। नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी करनेा थोड़ा मुश्किल था। उनके गेंदबाज सही एरिया में बोलिंग कर रहे थे।' कोहली ने कहा, 'इंग्लैंड के गेंदबाज सही एरिया में बोलिंग कर रहे थे और अपनी गति की वजह से वे अधिक प्रभावी बन गए थे।' मैं लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करना चाहता था भारतीय बल्लेबाज कोई साझेदारी नहीं बना पाए। इस पर कोहली ने कहा, 'हम बहुत कम साझेदारी बना पाए, मेरे लिए जरूरी था मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करूं। मेरी कोशिश थी कि सेट होकर बल्लेबाजी करूं तो एक ठीक-ठाक स्कोर हासिल किया जाए।' भारतीय कप्तान ने हार्दिक पंड्या के बारे में कहा, 'हम हार्दिक को गेंद से थोड़ी अधिक जिम्मेदारी देना चाहते हैं। बल्ले से वह क्या कर सकते हैं यह तो हम सब जानते ही हैं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3lkYsQw
लगातार फ्लॉप होने के बाद भी राहुल को कप्तान कोहली का साथ, बोले वह चैंपियन प्लेयर बने रहेंगे हमारी पहली पसंद लगातार फ्लॉप होने के बाद भी राहुल को कप्तान कोहली का साथ, बोले वह चैंपियन प्लेयर बने रहेंगे हमारी पहली पसंद Reviewed by Ajay Sharma on March 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.