‘बेनूर’ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगी सिंधु

बर्मिंगमवर्ल्ड चैंपियन स्विस ओपन फाइनल में मिली हार को भुलाकर बुधवार से यहां शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सितारों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। सिंधु को स्विस ओपन (Swiss Open) फाइनल में स्पेन की कैरालिना मारिन ने एकतरफा मुकाबले में हराया था। तीन बार की विश्व चैंपियन मारिन ने चोट के कारण इस टूर्नमेंट से नाम वापिस ले लिया है। चीन, कोरिया और चीनी ताइपे के खिलाड़ी भी इस सुपर-1000 टूर्नमेंट में नहीं खेलेंगे जो तोक्यो ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन दौर का हिस्सा नहीं है। इससे टूर्नमेंट की रौनक कुछ कम हो गई है लेकिन इससे भारत के 19 सदस्यीय दल को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिला है। पढ़ें, भारत के लिए प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) के अलावा यहां कोई खिताब नहीं जीत सका है। दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी साइना नेहवाल 2015 में उपविजेता रही थीं। सिंधु यहां 2018 में सेमीफाइनल तक पहुंचीं लेकिन उनके अलावा कोई और भारतीय आगे नहीं बढ़ सका। ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होंगी लेकिन साइना अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। वह पिछले दो साल में सिर्फ दो बार क्वॉर्टर फाइनल तक ही पहुंच सकी। अन्य भारतीयों में दुनिया के पूर्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत और युगल वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी ने स्विस ओपन में अच्छा प्रदर्शन किया और वे इस लय को कायम रखना चाहेंगे। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु का सामना पहले दौर में मलेशिया की सोनिया चिया से होगा जबकि क्वार्टर फाइनल में वह जापान की अकाने यामागुची से भिड़ सकती है। लंदन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेता साइना का सामना पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा। पुरुष एकल में श्रीकांत पहले दौर में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो से खेलेंगे। विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बी साई प्रणीत फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव का सामना करेंगे। वह अगले दौर में विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ सकते हैं जिन्होंने हाल ही में स्विस ओपन और थाईलैंड ओपन जीता है। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप का सामना पहले दौर में जापान के केंतो मोमोता से होगा जो विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। एच एस प्रणय की टक्कर मलेशिया के डारेन लियू से होगी। समीर वर्मा का सामना ब्राजील के यगोर कोल्हो से होगा। वहीं लक्ष्य सेन थाइलैंड के केंटाफोन वांगचारोन से खेलेंगे। पुरुष युगल में सात्विक और चिराग का सामना फ्रांस के इलोइ एडम और जूलियन मेइयो से होगा। वहीं अश्विनी पोनप्पा और सात्विक मिश्रित युगल में जापान के युकी कानेको और मिसाकी मत्सुतोमो से खेलेंगे। महिला युगल में अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी का सामना थाइलैंड की बेनियापा ऐमसार्ड और नुंताकार्न ऐमसार्ड से होगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3qRZGE2
‘बेनूर’ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगी सिंधु ‘बेनूर’ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगी सिंधु Reviewed by Ajay Sharma on March 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.