मैदान में अपने नाम का शोर सुनकर बोले इरफान पठान- 'बहुत प्यारा लगा'

रायपुर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर (Irfan Pathan) ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया तो उनके फैंस ने काफी उत्साह बढ़ाया। इरफान ने रायपुर में इंडिया लेजंड्स के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लेजंड्स टीम के खिलाफ नाबाद 61 रन की पारी खेली और 2 विकेट भी झटके। करियर में 173 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले इरफान संन्यास लेने के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरे तो दर्शकों ने उनके नाम के नारे लगाए। एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ फैंस 'इरफान... इरफान...' चिल्लाते नजर आ रहे हैं। पढ़ें, 36 वर्षीय इरफान ने इस वीडियो को रिट्वीट भी किया। उन्होंने साथ ही लिखा, 'ऐसा सुनना काफी प्यार भरा लगा।' रायपुर में मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 188 रन बनाए जिसमें कैप्टन केविन पीटरसन (75) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। 189 रन के टारगेट का पीछा करते हुए की कप्तानी वाली टीम इंडिया लेजंड्स इरफान पठान (61*) की नाबाद पारी के बावजूद 7 विकेट पर 182 रन बना सकी। इरफान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से कुल 1105 रन बनाए और 100 विकेट झटके। वहीं, वनडे में उन्होंने कुल 1544 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं और 173 विकेट लिए। टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने 28 विकेट झटके।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38szCch
मैदान में अपने नाम का शोर सुनकर बोले इरफान पठान- 'बहुत प्यारा लगा' मैदान में अपने नाम का शोर सुनकर बोले इरफान पठान- 'बहुत प्यारा लगा' Reviewed by Ajay Sharma on March 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.