India Vs England 3rd T20 : मार्क वुड के पेस और बाउंस के आगे विराट कोहली के शेर क्यों हुए ढेर ? जानें
अहमदाबाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) के सामने भारतीय बल्लेबाज असहाय नजर आए। मेहमान इंग्लिश टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में भारत () को 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2 -1 की बढ़त बना ली है। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते रहे। नतीजतन भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश पेसर्स की तेज और उछाल वाली गेंदों पर गच्चा खा गए और एक के बाद सस्ते में एक अपना विकेट गंवाते चले गए। पढ़ें : 31 वर्षीय दाएं हाथ के पेसर वुड ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से की। अगली गेंद उन्होंने 150 किलोमीटर/प्रति घंटे की रफ्तार से फिर फुलर लेंथ फेंकी जिसपर रोहित ने सिंगल चुराया। पढ़ें : तीसरी गेंद पर वुड ने केएल राहुल (KL Rahul) को पविलियन भेज दिया। राहुल इस गेंदबाज की बैक ऑफ लेंथ गेंद को अच्छी तरह से पढ़ नहीं पाए और बॉल बैट और पैड के बीच में से विकेट पर जा लगी। वुड ने रोहित को जिस गेंद पर आउट किया उसकी गति 146.5km/h थी। पढ़ें : वुड के तीसरे शिकार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रहे। इस तरह भारत ने जो 6 विकेट गंवाए उसमें 5 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे जबकि पंत रनआउट हुए। मौजूदा सीरीज में वुड ने 2 मैचों में अब तक 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वुड की सफल होने की सबसे बड़ी खासियत तेज गति के साथ उनकी सटीक गेंदबाजी रही। तीसरे टी20 में उन्होंने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। पहले टी20 में आर्चर ने बरपाया था कहर भारतीय बल्लेबाजों ने पहले टी20 में भी कुछ इसी तरह से अपना विकेट गंवाए थे। अंतर सिर्फ इतना था कि पहले मैच में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। आर्चर ने उस मैच में सबसे अधिक 3 विकेट निकाले थे। भारतीय टीम 7 विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी। उसके सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके थे। भारतीय पेसर्स विकेट के लिए तरसे जिस पिच पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लगातार विकेट चटका रहे हैं वहीं भारतीय पेसर्स को एक विकेट लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और शार्दुल ठाकुर तीन मैचों में क्रमश: एक और दो विकेट ही ले पाए हैं। भारतीय टीम को इस बारे में काफी सोच विचार करना होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 मैच 18 मार्च को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38QSJN8
India Vs England 3rd T20 : मार्क वुड के पेस और बाउंस के आगे विराट कोहली के शेर क्यों हुए ढेर ? जानें
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 16, 2021
Rating:
No comments: