मुंबई चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सत्र में पहली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) डेथ ओवर के गेंदबाज के तौर पर काफी अनुभवी हो गए हैं इसलिये वह चाहते हैं कि यह गेंदबाज पावरप्ले में भी जिम्मेदारी निभाए। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पर छह विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाहर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने चार ओवर में चार विकेट झटके। धोनी का यह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए 200वां मैच था, इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘200वां मैच खेलना, वाकई बहुत लंबी यात्रा है, जो 2008 में शुरू हुई थी।’ | | चाहर की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा, ‘दीपक चाहर डेथ बोलर के तौर पर भी अनुभवी हुए हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह पावरप्ले की जिम्मेदारी निभाए, क्योंकि डेथ ओवर के लिए हमारे पास (ड्वेन) ब्रावो हैं।’ धोनी ने कहा, ‘हम मोईन (अली) को तीसरे नंबर पर ही खिलाना चाहते हैं, वह अच्छे हैं, बडे़ शॉट खेल सकते हैं।’ वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘हमारे पास कहने को ज्यादा कुछ नहीं है, क्योंकि अगर कोई टीम शुरुआत में ही पांच विकेट गंवा दे तो फिर बच ही क्या जाता है। चेन्नई की टीम ने खासकर चाहर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, मुझे (रविंद्र) जडेजा ने रन आउट कर दिया। इसके अलावा यह पिच इतनी बुरी नहीं थी। यहां पर 150 से 160 रन बनने चाहिए थे, लेकिन हम 100 रन के करीब ही पहुंचे। ’ उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि जाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उम्मीद है हम आने वाले मैचों में वापसी करेंगे। हम दोबारा से योजना बनाएंगे और देखेंगे कि क्या बदलाव कर सकते हैं। हमें व्यक्तिगत तौर पर प्रदर्शन की जरूरत है, देखेंगे कि अगर हम दोबारा ऐसी स्थिति में पहुंचे तो 150 रन कैसे पार कर सकते हैं, क्योंकि अभी हमें अगले कुछ मैच यहीं पर खेलने हैं।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3slUJE1
पंजाब किंग्स को चौंकाने वाले दीपक चाहर से धोनी की उम्मीद, पावरप्ले की जिम्मेदारी निभाएं
Reviewed by Ajay Sharma
on
April 16, 2021
Rating:
No comments: