आखिरी ओवर्स में पलट गया मैच, रोहित शर्मा ने बताया कोलकाता पर क्‍यों भारी पड़ी मुंबई

चेन्‍नै आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच पहले मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा रहा। 10 रन से जीत हासिल करने के बाद, MI के कप्‍तान रोहित शर्मा ने साफ कहा कि डेथ ओवर्स में उनकी टीम रन नहीं बना पा रही है। शर्मा ने कहा कि KKR के खिलाफ भी उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए। मैच प्रजेंटेशन के दौरान रोहित ने कहा, "बल्लेबाजी के समय वे (केकेआर) जैसी स्थिति में थे, उसके हिसाब से यह शानदार वापसी है। जो भी गेंदबाजी के लिए आया वह टीम के लिए योगदान देना चाहता था।" उन्होंने कहा, "इस मैच से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कई सकारात्मक चीजें रही।" उन्होंने मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि टीम को आखिरी ओवरों में रन बनाने का तरीका खोजना होगा। 'बेखौफ होकर खेलते हैं सूर्यकुमार यादव' शर्मा ने कहा कि 'KKR ने शुरू के छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पावरप्ले के बाद राहुल चहर ने अहम विकेट चटकाकर हमारी वापसी कराई। क्रुणाल ने भी बाद भी बेहतरीन गेंदबाजी की। ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी गेंदबाजों की तारीफ कर सकता हूं।' आखिरी 10 ओवर हमपर भारी पड़े: मॉर्गनकोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस हार को 'निराशाजनक' करार दिया। उन्‍होंने कहा, "हां यह निराशाजनक है। मैच पहली पारी के बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते समय ज्यादातर समय तक हमारी पकड़ में था। हमने कुछ गलतियां की लेकिन उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे। हम आखिरी 10 ओवर में अच्छा नहीं खेले।" मॉर्गन ने कहा, "मुंबई की टीम काफी समय से ऐसे (आखिरी ओवरों में बेहतर गेंदबाजी) खेल रही है। यह ऐसा है जिस पर हमें ध्यान देना होगा।"


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3x298Jp
आखिरी ओवर्स में पलट गया मैच, रोहित शर्मा ने बताया कोलकाता पर क्‍यों भारी पड़ी मुंबई आखिरी ओवर्स में पलट गया मैच, रोहित शर्मा ने बताया कोलकाता पर क्‍यों भारी पड़ी मुंबई Reviewed by Ajay Sharma on April 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.