नंबर सात पर बैटिंग करते हुए अगुआई नहीं कर सकते धोनी: गंभीर

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए। गंभीर (Gambhir) ने कहा कि ज्यादा रन बनाने के लिए धोनी (Dhoni) को ऊपर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। गंभीर (Gambhir) ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ऊपर आना चाहिए। यह काफी मायने रखता है क्योंकि आखिर लोगों को आगे बढ़कर लीड करना चाहिए। हम लगातार इस बारे में बात करते रहते हैं कि एक लीडर को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठानी चाहिए। आप नंबर सात पर बैटिंग करके लीड नहीं कर सकते।' गंभीर (Gambhir) ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में कहा, 'यह बात सच है कि चेन्नई की बोलिंग लाइन-अप में समस्या है। साथ ही वह भी वो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) नहीं हैं जो पांच साल पहले हुआ करते थे। तब वह मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे। मेरी राय में उन्हें नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, इससे नीचे नहीं।' इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगा। यह मैच मुंबई (Mumbai Indians) में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने जहां अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराया था वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हार का सामना करना पड़ा था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3djfs7k
नंबर सात पर बैटिंग करते हुए अगुआई नहीं कर सकते धोनी: गंभीर नंबर सात पर बैटिंग करते हुए अगुआई नहीं कर सकते धोनी: गंभीर Reviewed by Ajay Sharma on April 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.