प्रवीण आमरे ने कहा नेट्स में ज्यादा वक्त बिता रहे हैं पृथ्वी साव

मुंबई दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रोफी में रन बनाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और वह इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में अपनी फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे। आमरे ने दिल्ली कैपिटल्स से बातचीत करते हुए कहा है कि साव ने उनसे ट्रेनिंग सेशन में निर्धारित समय से पहले आने की गुजारिश की है। वह नेट्स में अधिक से अधिक समय बिताना चाहते हैं। 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज इस बार अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे क्योंकि बीते साल खराब फॉर्म के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान पहले मैच के बाद उन्हें भारतीय टीम से भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। उनकी तकनीक को लेकर भी सवाल उठे थे। हालांकि साव ने विजय हजारे में रेकॉर्ड रन बनाए। घरेलू 50 ओवर के इस टूर्नमेंट में उन्होंने 8 मैचों में 827 रन बनाए। उन्होंने मुंबई को खिताब जितवाने में अहम भूमिका अदा की। आमरे ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि वह विजय हजारे ट्रोफी में वह कितनी अच्छी फॉर्म में थे। 8 मैचों में उन्होंने 800 रन बनाए। वह आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं जिसकी हमें जरूरत है। हम चाहते हैं कि वह अच्छी फॉर्म में रहें। वह अधिक समय नेट्स पर बिताना चाहते हैं। वह जल्दी तीन बजे नेट्स पर आते हैं और अधिक गेंदों का सामना कर रहे हैं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Q3CdTp
प्रवीण आमरे ने कहा नेट्स में ज्यादा वक्त बिता रहे हैं पृथ्वी साव प्रवीण आमरे ने कहा नेट्स में ज्यादा वक्त बिता रहे हैं पृथ्वी साव Reviewed by Ajay Sharma on April 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.