ऋषभ पंत की कप्तानी से खुश हैं शिखर धवन, बोले अब यहां से बेहतर होते जाएंगे

मुंबई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नेतृत्व क्षमता से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicket Keeper Batsman) ने कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में धैर्य के साथ टीम की अगुआई की और समय के साथ वह बेहतर ही होंगे। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के हाल में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। तेइस साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कप्तानी की यादगार शुरुआत की जब उनकी कप्तानी में टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Leauge) में तीन बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को शनिवार को सात विकेट से हराया। धवन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उन्होंने (पंत) काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सबसे पहले तो खुशी है कि हमने टॉस जीता। इस विकेट पर बाद में बल्लेबाजी करना अच्छा था। पंत ने धैर्य रखा और खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहे।’ उन्होंने कहा, ‘पंत ने अच्छे बदलाव भी किए। यह उनका पहला मैच था (कप्तान के रूप में) इसलिए मुझे यकीन है कि यहां से वह बेहतर ही होंगे। उन्होंने अभी शुरुआत की है और अनुभव के साथ मुझे यकीन है कि वह बेहतर करेंगे।’ धवन ने कहा, ‘ऋषभ पंत के बारे में सर्वश्रेष्ठ चीज यह है कि वह धैर्य कायम रखते हैं। वह काफी चतुर हैं जो काफी अच्छा है।’ यह पूछने पर कि क्या वह सीनियर खिलाड़ी होने के नाते पंत को सलाह देंगे, धवन ने कहा, ‘बेशक, मैं सलाह दूंगा। युवा खिलाड़ी जब भी बल्लेबाजी या मानसिक चीजों को लेकर मेरे साथ बात करते हैं तो मैं हमेशा अपनी जानकारी उनके साझा करता हूं।’ धवन ने 54 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 रन की पारी खेली और पृथ्वी साव (72) के साथ पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े जिससे दिल्ली ने 189 रन के लक्ष्य को आठ गेंद शेष रहते तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पैंतीस साल के धवन ने कहा कि उनकी टीम आगामी मैचों में इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। दिल्ली को अगला मैच मुंबई में 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mGqC99
ऋषभ पंत की कप्तानी से खुश हैं शिखर धवन, बोले अब यहां से बेहतर होते जाएंगे ऋषभ पंत की कप्तानी से खुश हैं शिखर धवन, बोले अब यहां से बेहतर होते जाएंगे Reviewed by Ajay Sharma on April 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.