IPL- रॉयल्स और नाइट राइडर्स- दोनों को चाहिए जीत का मंत्र

मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुकाबला दो ऐसे कप्तानों के बीच है जिसमें एक विश्व विजेता है तो दूसरे ने अभी कप्तानी शुरू ही की है। कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी इयोन मॉर्गन के हाथों में है जिनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप जीता है तो राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में है जो पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक के प्रदर्शन के बाद दोनों की स्थिति एक जैसी है। चार मुकाबलों में दोनों को 3-3 हार मिल चुकी है। कोलकाता को जहां यह तीन हार पिछले लगातार तीन मुकाबलों में मिली है वहीं राजस्थान भी पिछला दो मुकाबला गंवा चुका है। दोनों टीमें इस मैच में एक बार फिर से जीत का मंत्र तलाशने उतरेंगी। टॉप ऑर्डर को बनाने होंगे रन दोनों टीमों की समस्या लगभग एक जैसी हैं। उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने और साझेदारियां निभाने में असफल रहे हैं। दोनों टीमों के पिछले मैचों में निचले मध्यक्रम ने स्थिति संभाली लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉप ऑर्डर के बुरी तरह नाकाम होने के बाद आंद्रे रसेल और फिर पैट कमिंस ने शानदार पारी खेलकर कोलकाता की जीत की उम्मीद जगाई थी। लेकिन, अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा। उसके लिए सबसे बड़ी चिंता शुभमान गिल और कप्तान मॉर्गन का खराब फॉर्म है। कुछ ऐसा ही हाल राजस्थान का भी बैंगलोर के खिलाफ आखिरी भिड़ंत में हुआ था। टॉप ऑर्डर में अनुभवी जोस बटलर, मनन वोहरा और संजू सैमसन के जल्दी आउट होने के बाद निचले ऑर्डर के बल्लेबाज शिवम दुबे, रियान पराग और राहुल तेवतिया ने किसी तरह टीम को 170 रन के पार पहुंचाया। हालांकि यह रन भी काफी कम साबित हुआ और उसे 10 विकेट से हार मिली। बोलिंग में सैमसन की चिंता बोलिंग राजस्थान की टीम इस मामले में कोलकाता से कमजोर नजर आ रही है। क्रिस मॉरिस और मुस्ताफिजुर रहमान रनों पर अंकुश लगाने में असफल हो रहे हैं। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के चोटिल होने से उसकी परेशानी और भी बढ़ गई हैं। राहुल तेवतिया या फिर रियान पराग की फिरकी भी नहीं चल पा रही है। दूसरी तरफ कोलकाता के लिए पैट कमिंस पावरप्ले में तो आंद्रे रसेल डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों पर नकेल कसने में कामयाब हो रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती के साथ सुनील नरेन के भी जुड़ जाने से स्पिन विभाग को भी मजबूती मिली है। संभावित प्लेइंग XIराजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कैप्टन/विकेटकीपर), डेविड मिलर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान। केकेआर : नितीश राणा, शुभमान गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेल, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3vlfsKh
IPL- रॉयल्स और नाइट राइडर्स- दोनों को चाहिए जीत का मंत्र IPL- रॉयल्स और नाइट राइडर्स- दोनों को चाहिए जीत का मंत्र Reviewed by Ajay Sharma on April 24, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.