VIDEO: पहली ही गेंद पर अब्‍दुल समद ने जड़ा छक्‍का, ताकते रह गए पैट कमिंस

चेन्‍नै एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में जब रात परवान चढ़ रही थी, जम्‍मू कश्‍मीर का एक लड़का डग आउट में बैठा बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। 19 साल के अब्‍दुल समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने खिलाया तो जरूर, मगर उनकी क्षमताओं पर उतना भरोसा नहीं दिखा। आखिरकार पांच विकेट गिर जाने के बाद, समद की बारी आई। पिछले साल अब्‍दुल समद ने सबको प्रभावित किया था। मगर इस बार पहले ही मैच में उनका सामना पैट कमिंस से था। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा से। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर समद को बैटिंग मिली। पहली गेंद शॉट मिली और समद ने कोई चूक नहीं की। काउ कॉर्नर के ऊपर से शानदार छक्‍का लगाया। कमिंस वापस अपने बोलिंग मार्क की तरफ बढ़ चले। पहली गेंद पर अब्‍दुल समद का छक्‍का अगली गेंद को मिडविकेट की तरफ खेलकर समद ने दो रन लिए। फिर ओवर की चौथी गेंद यॉर्कर के अंदाज में आई मगर लेंथ थोड़ी मिस हो गई। अब्‍दुल समद ने बैकफुट पार जाकर गेंदबाज के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया। दूसरी गेंद को ताकते रह गए कमिंस 10 रन से हार गई सनराइजर्स की टीमअगर डेविड वॉर्नर जॉनी बेयरस्‍टो (55) के आउट होने पर अब्‍दुल समद को बैटिंग करने भेजते तो शायद नतीजा कुछ और होता। मगर वॉर्न्‍र ने मोहम्‍मद नबी और विजय शंकर को पहले बल्‍लेबाजी करने भेजा। बेयरस्‍टो के साथ दूसरे छोर पर मनीष पांडे (नाबाद 61) शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे थे। दोनों के बीच साझेदारी टूटी जिसके बाद नबी और शंकर, दोनों ही कुछ खास नहीं कर सके जबकि तेजी से रन बनाने थे। फिर समद ने क्रीज पर आकर थोड़ा दबाव कम किया लेकिन तब तक शायद काफी देर हो चुकी थी। अब्‍दुल समद ने 8 गेंदों में 237.5 के स्‍ट्राइक रेट से 19 रन बनाए मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। कोलकाता की तरफ से 56 गेंद में 80 रन बनाने वाले नीतीश राणा को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3eaes4P
VIDEO: पहली ही गेंद पर अब्‍दुल समद ने जड़ा छक्‍का, ताकते रह गए पैट कमिंस VIDEO: पहली ही गेंद पर अब्‍दुल समद ने जड़ा छक्‍का, ताकते रह गए पैट कमिंस Reviewed by Ajay Sharma on April 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.