टी10 क्रिकेट में बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज के क्लब में मिली एंट्री

नई दिल्ली क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाज के लिए एक ओवर में छह छक्के जड़ना आसान नहीं होता। यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में शुक्रवार को बेयर अर्डिगेन बुस्टर टीम की ओर से 34 वर्षीय बल्लेबाज अरिथरन वासीकरन (Aritharan Vaseekaran)ने कॉल्न चैलेंजर्स के खिलाफ टी10 मैच () में एक ओवर में छह छक्के जड़ इतिहास रच दिया है। अरिथरन विंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। अरिथरन वासीकरन ने ऐसे जड़े लगातार 6 छक्के वासीकरन ने बेयर बुस्टर की पारी के 5वें ओवर में लगातार छह छक्के जड़े। उन्होंने स्पिनर आयुष शर्मा की पहली गेंद को फुल लेंथ डिलिवरी पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा । आयुष ने दूसरी गेंद को स्टंप पर टारगेट किया लेकिन अरिथरन वासीकरन ने उसे भी छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। तीसरी गेंद पर अरिथरन ने फिर मिडविकेट पर छक्का जड़ा। आयुष ने चौथी गेंद हाफ वॉली डाली, अरिथरन ने फ्रंटफुट पर बढ़कर जिसे स्क्वॉयर लेग में छक्का जड़ा। आयुष की अगली गेंद लेंथ बॉल थी और इस पर भी अरिथरन ने सिक्स जड़ दिया। आयुष की आखिरी गेंद को भी बल्लेबाज ने बाउंड्री के बाहर भेज इतिहास रच दिया। 25 गेंदों पर खेली 61 रन की पाारी अरिथरन ने 25 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली जिसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल थे। उन्हें श्रीनिवास नरेशकुमार ने आठवें ओवर में आउट किया। वासीकरन जब मैच में उतरे उस समय वह सबसे अधिक रन बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर थे। लेकिन इस पारी के बाद वह 7 मैचों में 161 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस सीजन 180 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अरिथरन ने 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। अरिथरन की धुआंधार पारी से बेयर अर्डिगेन बुस्टर ने 8 विकेट पर 115 रन बनाए अरिथरन की शानदार पारी के दम पर उनकी टीम बुस्टर ने 8 विकेट पर 115 रन बनाए। बुस्टर ने सीजन का अपना दूसरा सर्वाधिक टोटल खड़ा किया। इस मुकाबले को बुस्टर ने 52 रन से अपने नाम किया। 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉल्न चैलेंजर्स टीम 6 विकेट पर 63 रन ही बना सकी। युवी ने टी20 विश्व कप में किया था ये कारनामा सोबर्स ने साल 1968 में जबकि शास्त्री ने 1985 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह मुकाम हासिल किया था। हर्षल गिब्स वनडे में वहीं युवराज टी20 में यह कारनामा कर चुके हैं। पोलार्ड ने हाल में टी20 क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। श्रीलंका के थिसारा परेरा ने हाल में क्लब क्रिकेट में ये कारनामा किया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3wnmLS4
टी10 क्रिकेट में बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज के क्लब में मिली एंट्री टी10 क्रिकेट में बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज के क्लब में मिली एंट्री Reviewed by Ajay Sharma on May 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.