वह रहम का भीख मांगता रहा... गिड़गिड़ाता रहा, फिर भी नहीं पिघले सुशील कुमार, अब 2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट का बचना मुश्किल

नई दिल्ली की हत्या के आरोपी सुशील कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिए गए सुशील का सागर हत्याकांड मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सुशील हाथ में मोटा डंडा लिए अपने दोस्तों के साथ एक शख्स को पीटते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे सागर बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि यह वीडियो सुशील के खिलाफ अहम सबूत है। ऐसे में सुशील अब अपने बचाव में क्या दलील देंगे, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि उनका बचना अब मुश्किल नजर आ रहा है। वीडियो में एक शख्स के हाथ में कट्टा जैसा हथियार भी दिखाई दे रहा है। छत्रसाल स्टेडियम में हुई इस घटना में काफी संख्या में भीड़ दिखाई दिखाई दे रही है। वीडियो में जिस शख्स को सागर बताया जा रहा है वह जमीन पर लेटा हुआ खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसपर किसी तरह की रहम नहीं की जा रही। शख्स पर बेरहमी से डंडे बरसाए जा रहे हैं। फॉरेंसिक साइंस लैब ने वीडियो को सही करार दिया है हथियार से लैस बदमाश बड़ी बड़ी गाड़ियों में आए थे। असौदा गैंग के गुर्गे प्रिंस दलाल से बरामद वीडियो में सुशील खुद हाथ में डंडा लिए खड़ा दिखाई दे रहे हैं। क्राइम ब्रांच इस वीडियो को हत्याकांड में अहम सबूत मान रही है, जिसे फॉरेंसिक साइंस लैब ने सही करार दिया है। हत्याकांड में शामिल बाकी बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। ये था पूरा मामला दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उनके साथियों ने छत्रसाल स्टेडियम में चार और पांच मई की रात को पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू और अमित कुमार पर कथित तौर पर हमला कर दिया था। बाद में चोट के कारण सागर की मौत हो गई थी। यह झगड़ा मॉडल टाउन इलाके में स्थित एक सम्पत्ति पर विवाद को लेकर हुआ था। 23 मई को सुशील और अजय को गिरफ्तार किया गया था सुशी को सह-आरोपी अजय के साथ 23 मई को बाहरी दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले सुशील कुमार करीब तीन हफ्तों तक फरार रहे थे। 29 मई को अदालत में पेश किया जाएगा दिल्ली की एक अदालत ने साथी पहलवान की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए 23 मई को कुमार और अजय को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। अदालत ने कहा था कि उनके खिलाफ लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। इन दोनों को अब 29 मई को अदालत में पेश किया जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bZs3vv
वह रहम का भीख मांगता रहा... गिड़गिड़ाता रहा, फिर भी नहीं पिघले सुशील कुमार, अब 2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट का बचना मुश्किल वह रहम का भीख मांगता रहा... गिड़गिड़ाता रहा, फिर भी नहीं पिघले सुशील कुमार, अब 2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट का बचना मुश्किल Reviewed by Ajay Sharma on May 27, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.