विलारियल ने 98 साल के इतिहास में पहली बार जीती ट्रोफी, मैनचेस्टर यूनाइटेड को पेनाल्टी शूटआउट में दी मात
गडांस्क (पोलैंड) विलारियल ने रोमांच से परिपूर्ण पेनल्टी शूटआउट में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 11-10 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। यूनाइटेड के गोलकीपर डेविड डि जिया पेनल्टी शूटआउट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह विलारियल के किसी भी खिलाड़ी का शॉट नहीं रोक सके और आखिर में गोल करने में भी नाकाम रहे। दोनों टीमें नियमित समय और अतिरिक्त समय के बाद 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया जो लंबा खिंच गया। आखिर में दोनों टीमों के गोलकीपरों को पेनल्टी लेने के लिए आना पड़ा। विलारियल के गोलकीपर गेरोनिमो रूली इस पर गोल करने में सफल रहे। इसके बाद रूली ने डि जिया का कमजोर शॉट रोक दिया। गोल बचाने के बाद रूली मैदान पर लेट गए और सारी टीम उनके पास पहुंच गई। स्पेन के क्लब विलारियल ने अपने 98 साल के इतिहास में पहली बार कोई बड़ी ट्रोफी जीती। यही नहीं उसने फाइनल में यूरोपीय फुटबॉल के शीर्ष क्लब को हराकर यह खिताब हासिल किया। इससे उसने अगले सत्र के लिए चैंपियन्स लीग में भी जगह बनाई जबकि वह स्पेनिश लीग ला लिगा में सातवें स्थान पर रहा था। विलारियल के कोच उनाइ इमरी का यह चौथा यूरोपा लीग खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2014 से 2016 तक सेविला का कोच रहते हुए यह खिताब जीता था। नियमित खेल में गेर्राड मोरेनो ने 29वें मिनट में विलारियल को बढ़त दिला दी थी। मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से एडिसन कवानी ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल दागा था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3i9KGRl
विलारियल ने 98 साल के इतिहास में पहली बार जीती ट्रोफी, मैनचेस्टर यूनाइटेड को पेनाल्टी शूटआउट में दी मात
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 27, 2021
Rating:
No comments: