विराट कोहली की आक्रमकता पर बोले हैडली, टॉप लेवल पर खेलते हैं तो ऐसा होता ही है

मुंबई न्यूजीलैंड की टीम काफी शांत होकर मैदान पर खेलती है। उनके कप्तान केन विलियमसन की गिनती दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों में होती है लेकिन वह भी भद्रजनों के खेल को बड़ी सौम्यता के साथ खेलते हैं। दूसरी ओर भारतीय कप्तान हैं जो मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। कोहली अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करने में यकीन रखते हैं। बल्लेबाजी हो या फील्डिंग कोहली हर समय विपक्षी टीम पर हावी होने की कोशिश में लगे रहते हैं। दोनों के रवैये पर खेल जगत की अलग-अलग राय हो सकती है। दुनिया के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली का मानना है कि टॉप लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ियों में आक्रमकता होती है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब हैडली से पूछा कि कोहली और विलियमसन के रवैये में काफी भिन्नता है लेकिन इसके बावजूद वे दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों की लिस्ट में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, तो हेडली का मानना था मुकाबला तो होता ही है। उन्होंने कहा, 'जब आप किसी खेल को हाईऐस्ट लेवल पर खेलते हैं तो प्रतिस्पर्धा होती ही है। यह मैच जीतने और विपक्षी टीम पर बढ़त हासिल करने का एक तरीका है। हालांकि यह बात हमेशा ध्यान रखने वाली होती है कि क्या कोई खिलाड़ी या टीम खेल भावना की सीमा को लांघ रहा है। मुझे ऐसे खिलाड़ी अच्छे लगते हैं जो खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। यह सामने वाली टीम की लय बिगाड़ सकता है।' टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैडली ने कहा कि मेरी नजर में विराट काफी जुनूनी और प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं। हैडली ने कहा, 'वह काफी जोश के साथ खेलते हैं। उनकी पूरी कोशिश होती है उनकी टीम जीते। वह इसके लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करते हैं।' कोहली की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने कहा, 'वह काफी गर्व के साथ खेलते हैं और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उन्हें खेलते देखना मजेदार अनुभव है।' कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता है और ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें भी जुड़ी हैं। इस पर दुनिया के चोटी के ऑलराउंडर रहे हैडली ने कहा, 'कोहली से जो दबाव और उम्मीदें जुड़ी हैं वे बहुत ज्यादा हैं। करोड़ों लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। इससे उन पर दबाव काफी बढ़ जाता है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3fIfu8O
विराट कोहली की आक्रमकता पर बोले हैडली, टॉप लेवल पर खेलते हैं तो ऐसा होता ही है विराट कोहली की आक्रमकता पर बोले हैडली, टॉप लेवल पर खेलते हैं तो ऐसा होता ही है Reviewed by Ajay Sharma on May 25, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.