नई दिल्ली पहलवान सागर राणा की हत्या में आरोपी ओलिंपियन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार लेकर गई है। आरोप है कि सुशील सागर की हत्या के बाद कथित रूप से यहां भी छुपा था। सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार पहुंची। खबरों के मुताबिक सुशील कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और उसका मोबाइल भी अभी तक नहीं मिला है। पुलिस को संदेह है कि सुशील का फोन भी हरिद्वार में ही है। सागर की हत्या 4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी। इससे पहले इस मामले में कोर्ट ने सुशील कुमार और अजय कुमार सहरावत की पुलिस हिरासत शनिवार को और चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। सुशील कुमार और उसके साथियों ने पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो मित्रों के साथ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कथित तौर पर मारपीट की थी। सागर ने बाद में दम तोड़ दिया था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34L0bY1
सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार गई दिल्ली पुलिस, कई राज से हट सकता है पर्दा
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 30, 2021
Rating:
No comments: