समंदर किनारे पत्नी और बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते नजर आए हार्दिक पंड्या, नताशा का दिखा ग्लैमरस अवतार
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद इस समय अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। नताशा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर हार्दिक और बेटे अगस्त्य के साथ दो फोटो शेयर की। समंदर के किनारे कि इस फोटो में हार्दिक और नताशा हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। नताशा ने बेटे को एक हाथ से गोद में पकड़ा हुआ है। पिछले लॉकडाउन में शादी के बंधन में बंधा ये कपल बीच पर इंज्वॉय करते हुए दिखाई दे रहा है। नताशा दोनों तस्वीरों में नंगे पैर हैं जबकि हार्दिक ने प्लोरल प्रिंटेड शॉर्टस के साथ स्लीवलेस टी-शर्ट और काले रंग के स्लिपर्स पहने हुए हैं। इस सयम हार्दिक और नताशा ज्यादा से ज्यादा बेटे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हार्दिक ने कॉमेंट बॉक्स में लाल रंग के दो हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है। नताशा ने फोटो के कैप्शन में अर्थ और लाल रंग के हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है। हार्दिक ने हाल में अगस्त्य के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह बेटे को अपने पेट पर बैठा रखा था और अगस्त्य बच्चों की किताब की ओर देख रहे थे। सप्ताह की शुरुआत में नताशा ने अगस्त्य के साथ वीडियो शेयर किया था जिसमें मां बेटे गले मिल रहे थे। नताशा ने कैप्शन लिखा था, ' मेरा फेवरेट हग (गले मिलना) ।' कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 2021 टलने के बाद हार्दिक को बेटे और पत्नी के साथ समय बिताने का मौका मिल गया। हार्दिक को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। अगस्तय का जन्म पिछले साल 30 जुलाई को हुआ था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3p6Ex9R
समंदर किनारे पत्नी और बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते नजर आए हार्दिक पंड्या, नताशा का दिखा ग्लैमरस अवतार
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 30, 2021
Rating:
No comments: