नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम इंडिया को इस दौरे पर पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ना है। इसके बाद विराट कोहली एंड कंपनी मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस समय काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं। कप्तान जो रूट (Joe Root) यॉर्कशायर के लिए खेल रहे हैं। रूट ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ पहली पारी में 99 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 199 गेंदों पर 6 चौके लगाए। उन्हें पेसर डेन डाउथवेट ने बोल्ड कर शतक से वंचित कर दिया। रूट की शानदार पारी के दम पर यॉर्कशायर ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ पहली पारी में 230 रन का स्कोर खड़ा किया। यॉर्कशायर को पहली पारी में अच्छी बढ़त मिली। एक ओर जहां यॉर्कशायर के बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट गंवा रहे थे वहीं दूसरी ओर रूट खूंटा गाड़े क्रीज पर खड़े थे। रूट ने इस साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 1000 रन जो रूट ने इस दौरान साल 2021 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं जिन्होंने इस साल अब तक 10 मैचों में 853 रन बनाए हैं। माइकल नेसर ने गेंद से बरपाया कहर दक्षिण अफ्रीका में जन्में और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने पहली पारी में यॉर्कशायर के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 31 साल के नेसर ने 15 ओवर की गेंदबाजी में 5 ओवर मेडन डालते हुए 39 रन खर्च कर 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। ग्लेमोर्गन की हालत खराब ग्लेमोर्गन ने पहली पारी में 149 रन बनाए। दूसरी पारी में ग्लेमोर्गन की टीम 108 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी है। उसने यॉर्कशायर पर अब तक 27 रन की बढ़त बना ली है। ओपनर डेविड लॉयड 40 और किरन कार्लसन 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3htHVtJ
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अंग्रेज कप्तान ने ठोकी ताल, किया ये बड़ा कमाल
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 15, 2021
Rating:
No comments: