नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Hardik Pandya) आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद घर पर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर काफीछऐक्टिव रहते हैं। दोनों समय समय पर बेटे अगस्त्य (Agastaya) के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। नताशा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मम्मी 10 महीने के अगस्त्य को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देख फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं। हार्दिक ने भी इस वीडियो पर हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है। हार्दिक और नताशा ने जनवरी 2020 में सगाई की थी। नताशा ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, ' मेरा पसंदीदा हग (गले मिलना)।' नताशा ने पिछले साल 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था। हार्दिक को नहीं मिली इंग्लैंड दौरे पर जगह हार्दिक पंड्या का हाल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (wtc final 2021) के फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है। भारतीय टीम इस समय मुंबई में क्वारंटीन है। टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी। कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल (World Test Championship Final) 18 जून से साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। कोरोना की वजह से आईपीएल 2021 स्थगित हार्दिक आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेल रहे थे। कड़े बायो बबल (Bio-Bubble) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021 Suspended) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अब आईपीएल के यूएई में आयोजन की उम्मीद है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34kONS6
मम्मी नताशा के गले लगे अगस्त्य, डैडी हार्दिक पंड्या ने कुछ यूं बरसाया प्यार
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 27, 2021
Rating:
No comments: