पहलवान सुशील कुमार की मां ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, वकील ने दी सफाई

नई दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की हत्या के मामले में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट (Sushil Kumar) की मां ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुशील की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मीडिया रिपोर्टिंग में रोक की मांग की है। बुधवार सुबह रोहिणी जिला पुलिस ने सुशील कुमार के चार साथियों को छत्रसाल स्टेडियम में हुए कथित संपत्ति विवाद के मामले में गिरफ्तार किया जिसमें 23 वर्षीय पहलवान सागर की मौत हो गई थी। पुलिस ने चारों को अपराध शाखा को सौंप दिया। सुशील की मां ने कहा है कि इस केस में मीडिया ट्रायल चल रहा है। उनका कहना है कि सुशील ने राष्ट्र के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है। लेकिन मीडिया उसे अपराधी की तरह पेश कर रहा है। हालांकि सुशील के वकील बीएस जाखड़ ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। जाखड़ का कहना है कि जब उन्होंने सुशील की मां से इस बारे में पूछा तो उन्होंने भी इससे इनकार किया है। सुशील को 18 दिन बाद किया गया था गिरफ्तार सागर धनखड़ (Sagar Dhankhar) की हत्या के मामले में 18 दिन पुलिस की गिरफ्त से दूर रहने के बाद सुशील को गिरफ्तार किया गया था। सुशील पर छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में शामिल होने का आरोप है। ओलंपियन सुशील के साथ अजय का नाम भी इस मामले में आ रहा है। सुशील पर ये है आरोप 4-5 मई की रात को सुशील कुमार ने न सिर्फ सागर धनखड़ को मारा-पीटा, बल्कि एक और शख्‍स सोनू की भी पिटाई की। सोनू एक कुख्‍यात अपराधी है जिसके ऊपर हत्‍या, रंगदारी और डकैती के 19 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, सोनू और अन्‍य गुर्गों के सहारे जठेड़ी बड़े पैमाने पर दिल्‍ली की कई विवादित प्रॉपर्टी पर कब्‍जा करता जा रहा था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3floaTv
पहलवान सुशील कुमार की मां ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, वकील ने दी सफाई पहलवान सुशील कुमार की मां ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, वकील ने दी सफाई Reviewed by Ajay Sharma on May 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.