विराट कोहली का नया लुक, किसी ने कहा 'प्रफेसर' कोई बोला यह बॉबी देओल है

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मैदान पर अपने खेल के लिए तो मशहूर हैं ही लेकिन साथ ही वह एक स्टाइल आइकॉन भी हैं। अपने ड्रेसिंग सेंस और लुक्स को लेकर नए प्रयोग करते रहते हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। कोहली का नया लुक भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। फैंस इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पीली टी-शर्ट में विराट कोहली की एक तस्वीर नजर आ रही है। इसमें उनके बाल काफी लंबे नजर आ रहे हैं और साथ ही दाढ़ी भी बढ़ी हुई है। सोमवार को यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई। जैसे ही यह फोटो सामने आया सोशल मीडिया पर तमाम रिऐक्शंस आने लगे। लोग उनके लुक्स की तुलना कई लोगों से करने लगे। कुछ लोग उनकी तुलना नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली स्पैनिश सीरीज 'मनी हाइस्ट' के प्रफेसर से करने लगे तो कुछ को वह 'कबीर सिंह' फिल्म के शाहिद कपूर नजर आ रहे थे। उनकी दाढ़ी के कारण कुछ लोग कोहली की तुलना बॉबी देओल से भी कर रहे थे। क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली की टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलती हुई नजर आएगी। इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bQsUP1
विराट कोहली का नया लुक, किसी ने कहा 'प्रफेसर' कोई बोला यह बॉबी देओल है विराट कोहली का नया लुक, किसी ने कहा 'प्रफेसर' कोई बोला यह बॉबी देओल है Reviewed by Ajay Sharma on May 25, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.