पोर्तो (पुर्तगाल) काई हार्वट्ज के शानदार गोल के दम पर चेल्सी ने फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम कर लिया। चेल्सी ने दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। शनिवार को पोर्तो में खेले गए खिताबी मुकाबले में चेल्सी ने शानदार खेल दिखाया। इससे पहले उसने साल 2012 में चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किया था। 2018 में चेल्सी को उप विजेता से संतोष करना पड़ा था। चेल्सी की ओर से काई (Kai Havertz ) ने 42वें मिनट में गोल दागा। मैच से पहले मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मैनचेस्टर सिटी ने हाल में प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया था। इस तरह मैनेजर पेप गुआर्डिओला (Pep Guardiola) का चैंपियंस लीग (Champions League) खिताब जीतने का सपना टूट गया। जीत के बाद चेल्सी (Chelsea) के खिलाड़ी और कोच थॉमस टचेल की खुशी देखते ही बन रही थी। सभी खिलाड़ी खुशी से उछलने लगे और मैदान पर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते नजर आए। वहीं मैनचेस्टर के लिए उसके कप्तान केविन डे ब्रूयन का चोटिल होना उसके लिए बड़ा झटका रहा। फाइनल में मैनचेस्टर सिटी के डिफेंस और मिडफील्ड में काफी खामियां दिखी। लंदन के क्लब चेल्सी का प्रीमियर लीग (Premier League) में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 19 अंकों के साथ वह चौथे नंबर पर थी। पिछले छह सप्ताह में चेल्सी की मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ ये तीसरी जीत है। फाइनल मैच को देखने के लिए 14 हजार से अधिक फैंस स्टेडियम में मौजूद थे। कोरोनावायरस महामारी के कारण खिताबी मुकाबले को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल से हटाकर पोर्तो शिफ्ट किया गया था। लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड की लिस्ट में चेल्सी शामिल चेल्सी दो बार चैंपियंस लीग खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34txz54
काई हार्वट्ज के इकलौते गोल से चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को हराकर दूसरी बार जीता चैंपियंस लीग खिताब
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 29, 2021
Rating:
No comments: