नई दिल्ली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई रेकॉर्ड कायम किए हैं। अब उनके पास आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय टीम 18 जून से साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगी। इस टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत आईसीसी ने पहली बार किया है। ऐसे में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल जीतने में सफल रहती है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। विराट इस समय मुंबई में क्वारंटीन हैं। वह 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे, जहां टीम इंडिया को 6 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सवाल जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान फैंस ने कोहली से कई सवाल किए। एक फैंस ने कोहली से कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में सिर्फ दो शब्दों में बताने के लिए कहा इसपर विराट ने लिखा, ' विश्वास और सम्मान।' पिछले साल कोहली ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ इंस्टाग्राम लाइव में कहा था कि उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाने में धोनी की अहम भूमिका रही है। कोहली ने धोनी की कप्तानी में साल 2008 में इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इस दौरान धोनी की कप्तानी में कोहली को काफी कुछ सीखने को मिला। विराट ने 60 टेस्ट में की है टीम इंडिया की कप्तानी कोहली ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है। इस दौरान विराट की अगुआई में टीम इंडिया 36 मैच जीतने में सफल रही है वहीं धोनी की कप्तानी में टीम को 27 में जीत हासिल हुई है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट जीतने में सफल रही है। कोहली की अगुआई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में छह में से चार मैच जीती है। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक मैच जीता है। ऑस्ट्रेलिया में सात में से दो वहीं इंग्लैंड में पांच में से एक टेस्ट जीता है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3vDC5Ky
फैन ने कोहली से धोनी को दो शब्दों में बयां करने को कहा, मिला दिल छूने वाला जवाब
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 29, 2021
Rating:
No comments: