नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुआई में इंग्लैंड पहुंच चुकी है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 6 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। कोहली एंड कंपनी 18 जून से कीवी टीम के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरेगी। यह टेस्ट मैच साउथम्प्टन के एजेज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि टीम इंडिया मेजबान को टेस्ट सीरीज () में 4-0 से मात देने में सफल रहेगी। गावसकर ने 'द टेलीग्राफ' को दिए इंटरव्यू में कहा, ' इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी फाइनल के 6 सप्ताह बाद खेली जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया पर डब्ल्यूटीसी फाइनल (wtc final) के रिजल्ट का बहुत कम या बिल्कुल भी असर नहीं होगा। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज अगस्त-सितंबर में खेली जाएगी। भारतीय टीम इसे 4-0 से अपने नाम करेगी।' 'दोनों टीमों के पास बढ़िया पेस अटैक' इंग्लैंड में भारत के सबसे सफल तीसरे बल्लेबाज रहे गावसकर को उम्मीद है कि मेजबान टीम मेहमान को टेस्ट सीरीज में ग्रीन टॉप विकेट से स्वागत कर सकती है। कीवी टीम के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर गावसकर ने कहा, ' जून में गेंद काफी मूव करेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए कड़ा इम्तिहान होगा, क्योंकि दोनों के पास बढ़िया पेस अटैक है।' 4 अगस्त से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत भारत और इंग्लैंड ( Series) के बीच पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। इस सीरीज से पहले मेजबान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव, स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3gbNR86
सुनील गावसकर बोले-इंग्लैंड में 4-0 से टेस्ट सीरीज जीतेगी कोहली एंड कंपनी
Reviewed by Ajay Sharma
on
June 03, 2021
Rating:
No comments: