नई दिल्ली दिल्ली पुलिस उस महिला को पूछताछ के लिए बुलाएगी जिसके स्कूटर का इस्तेमाल कर रहे थे। सुशील कुमार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक युवा पहलवान की कथित हत्या के मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला को घटना के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सुशील कुमार और उनके सहयोगियों ने संपत्ति को लेकर विवाद पर चार और पांच मई की दरम्यानी रात स्टेडियम में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू महल और अमित कुमार से कथित तौर पर मारपीट की थी। धनखड़ की बाद में मौत हो गई थी। सुशील कुमार और उनके एक सहयोगी को 23 मई को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया था। सुशील इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। चार दिन की दूसरी रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद बुधवार को सुशील को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा था कि सागर धनखड़ एक उभरता हुआ पहलवान था और बाकी लोग बुरी तरह घायल हैं। वीडियो सबसे अहम सबूत है। सुशील के वकील ने इसका विरोध किया और दलील दी कि पुलिस को पूछताछ के लिए दिया गया समय काफी था। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया। हत्यारोपी पहलवान के वकील ने रिमांड की मांग का विरोध किया। दलील दी कि कोई ऐसा आधार नहीं दिया गया, जिसके लिए अदालत पुलिस की मांग मंजूर कर ले और आरोपी को रिमांड पर भेज दे। एडवोकेट प्रदीप राणा ने अदालत से अनुरोध किया था कि कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए और जेल में भी अलग सेल में रखा जाए, क्योंकि मामले में कई गैंग शामिल बताए जा रहे हैं, और उन लोगों के लोग जेल में भी हो सकते हैं। इस मामले में एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने उसके हथियारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया था। उनके मामले से संबंधित दिल्ली पुलिस के जानकार सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कुमार को उनके हथियार लाइसेंस को रद्द करने के लिए नोटिस भेजा है, जो उन्हें 2012 में जारी किया गया था। नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3g9Hour
स्कूटी की मालकिन को पूछताछ के लिए बुलाएगी दिल्ली पुलिस, सुशील ने किया था इस्तेमाल
Reviewed by Ajay Sharma
on
June 04, 2021
Rating:
No comments: