गेल, रसल और पोलार्ड का बल्ला रहा खामोश, दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज से किया हिसाब बराबर

सेंट जॉर्ज (ग्रेनाडा)। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 16 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। केवल 24 घंटे पहले शुरुआती मैच आठ विकेट से गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरा और उसने बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि अब भी उसकी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट पर 166 रन बनाए दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान टेम्बा बावुमा के 46 और रीजा हेंड्रिक्स के 42 रन की मदद से सात विकेट पर 166 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेद मैकॉय ने 25 रन देकर तीन और केविन सिनक्लेयर ने 23 रन देकर दो विकेट लिए। विंडीज की टीम 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी वेस्टइंडीज मध्यक्रम लड़खड़ाने के कारण नौ विकेट पर 150 रन ही बना पाया। आंद्रे फ्लेचर (35) और इविन लुईस (21) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन क्रिस गेल (आठ), निकोलस पूरन (नौ), कप्तान कायरन पोलार्ड (एक) और आंद्रे रसेल (पांच) दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 70 रन हो गया। विंडीज की ओर से एलेन ने 12 गेंदों पर बनाए 34 रन फेबियन एलेन (34) और जेसन होल्डर (20) ने प्रयास किए लेकिन वे हार का अंतर ही कम कर पाए। एलन ने केवल 12 गेंदों का सामना किया तथा पांच छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 37 रन देकर तीन और जॉर्ज लिंडे ने 19 रन देकर दो विकेट लिए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3hdUoQs
गेल, रसल और पोलार्ड का बल्ला रहा खामोश, दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज से किया हिसाब बराबर गेल, रसल और पोलार्ड का बल्ला रहा खामोश, दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज से किया हिसाब बराबर Reviewed by Ajay Sharma on June 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.