नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारतीय टीम के (Virat Kohli) की जमकर प्रशंसा की है। कामरान का कहना है कि आईसीसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार का ठीकरा कोहली पर नहीं फोड़ना चाहिए। केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने हाल में साउथम्प्टन के रोज बाउल में भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल (IND vs NZ WTC Final) में 8 विकेट से पराजित किया। हार के बाद कोहली की कप्तानी को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। यह तीसरा मौका था जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को कोहली की कप्तानी में खिताबी जीत से महरूम होना पड़ा है। 'बेहतरीन लीडर हैं विराट कोहली' डब्ल्यूटीसी खिताब चूकने के बावजूद अकमल का कहना है कि उन्होंने कोहली का बतौर लगातार समर्थन किया है जो एक बेहतरीन लीडर हैं। कामरान ने विराट को मैच विजेता करार देते हुए कहा कि वह थोड़ा अनलकी रहे। यूट्यूब चैनल 'माई मास्टर क्रिकेट कोच' पर कामरान ने कहा, ' विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी और शानदार कप्तान हैं। वह आक्रामक और बहुत इमोशनल हैं। जो भी कप्तान आया है उसने भारतीय क्रिकेट को आगे ही बढ़ाया है। इसकी शुरुआत सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी से होती है। हां, ये सभी की शिकायत है कि विराट कोहली ने कोई आईसीसी ट्रोफी नहीं जीती है। लेकिन इसके परे उन्होंने वो सबकुछ हासिल किया है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई सीरीज जीती है।' 4 अगस्त से टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे 4 अगस्त से मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बकौल कामरान, ' वह थोड़े अनलकी रहे, लेकिन मुझे उनकी कप्तानी की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है। वह शानदार कप्तान और मैच विनर खिलाड़ी हैं।' 'भारतीय टीम प्रबंधन को आत्ममंथन करने की जरूरत है' कामरान अकमल का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को आत्ममंथन करने की जरूरत है कि वे क्यों आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में खिताब जीतन से चूक रहे हैं। कामरान अकमल ने कहा, ' इसमें (भारत का आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतना) पूरी तरह से विराट कोहली की गलती नहीं है। इस बात कि क्या गारंटी है कि कोई अन्य कप्तान भारत को आईसीसी ट्रोफी दिला सकता है? बतौर टीम, उन्हें आत्ममंथन करने की जरूरत है कि बड़े टूर्नामेंट को वह क्यों नहीं जीत पा रहे हैं। वे आखिरी स्टेज तक तो पहुंच रहे हैा लेकिन फाइनल की बाधा को नहीं तोड़ पा रहे हैं। केवल विराट कोहली को दोष देना अनुचित होगा। मेरा मानना है कि उन्हें कप्तान बनाए रखना चाहिए।' 'विराट को दोनों पारियों में उनके आईपीएल साथी काइल जेमीसन ने आउट किया' न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में विराट ने पहली पारी में 44 जबकि दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। उन्हें दोनों पारियों में आईपीएल फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) ने आउट किया था। विराट आरसीबी के कप्तान हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3A5EZtZ
कोहली के बचाव में आए पाक क्रिकेटर अकमल, बोले- क्या गारंटी है कि दूसरा कप्तान दिला दे ट्रॉफी?
Reviewed by Ajay Sharma
on
June 28, 2021
Rating:
No comments: