नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं। इस बार बारी है नताशा स्टेनकोविक की, जिन्होंने कैटवॉक करते अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। नताशा इस वीडियो में काले रंग के हैट और बूट पहनी हुई हैं। इस वीडियो को अब तक 2 लाख 46 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। नताशा के पति हार्दिक ने कॉमेंट बॉक्स में रेड हार्ट के साथ आग वाली इमोजी पोस्ट की है वहीं हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंडया की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने भी चश्में वाल इमोजी पोस्ट की है। हार्दिक इस समय श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई में क्वारंटीन हैं। यह वीडियो मुंबई के होटल का ही लग रहा है। हार्दिक ने बॉडी दिखाते वर्क आउट सेल्फी पोस्ट की थी हार्दिक ने हाल में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वर्कआउट के बाद का एक सेल्फी पोस्ट की थी। इस सेल्फी में उनके एब्स दिखाई दे रहे थे। आईपीएल 2021 (IPL 2021 ) के पहले हाफ में हार्दिक पंडया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह 7 मैचों में 100 रन भी नहीं बना पाए थे। उन्होंने आईपीएल 2021 के किसी भी मैच में बोलिंग नहीं की। हार्दिक को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए स्क्वॉड में नहीं मिली थी जगह हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final ) और इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट सीरीज स्क्वॉड में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया हार्दिक अगले महीने श्रीलंका () में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। भारतीय टीम 13 जुलाई से वनडे सीरीज खेलेगी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3wZdgcz
हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक की ग्लैमरस अवतार ने लूटी महफिल
Reviewed by Ajay Sharma
on
June 26, 2021
Rating:
No comments: